-59 घंटे के वीकेंड लॉकडाउन के दूसरे दिन पुलिस को नहीं करनी पड़ी मशक्कत, पब्लिक खुद घरों में रही कैद

-जरूरी कार्य और इमरजेंसी के लिए निकले लोग, पुलिस ने पूछताछ कर छोड़ा

GORAKHPUR: कोविड संक्रमण की चेन को तोड़ने के लिए लगा 59 घंटे का लॉकडाउन कामयाब रहा। शहर की सभी थोक, फुटकर दुकानें बंद रहीं, जबकि आस पास के चौराहे और मोहल्ले तक की सकरी गलियों की दुकानें भी बंद रही। रविवार को कार्यालय और बैंक बंद होने की वजह से सड़के सुनसान रहीं। पुलिस को भी ज्यादा सख्ती नहीं करनी पड़ी। इमरजेंसी सेवा बहाल रही। लोगों ने खुद ही अहतियात किया और घरों से बाहर नहीं निकले, जिसे जरूरी काम रहा, वही बाहर निकले और काम निपटाने के बाद लौट गए।

रोडवेज और प्राइवेट बसे चली

सिटी के मुख्य चौराहों की बात की जाए तो गोलघर, शास्त्री चौक, असुरन चौक, विजय चौक, बक्शीपुर, घंटाघर चौक, सिविल लाइंस आदि चौराहों पर सन्नाटा दिखाई दिया। शहर में ऑटों रिक्शा न चलने के कारण बाहर से आने वाले पैसेंजर्स को काफी परेशानी उठानी पड़ी। हालांकि रोडवेज और प्राइवेट बसें इनका सहारा बनी और उन्हें मुकाम तक पहुंचाया।

Posted By: Inextlive