शत्रुघ्नपुर ट्रांसमिशन बिजली घर पर बाहर दिन बाद दूसरा नया 40 एमवीए का ट्रांसफॉर्मर लगा दिया गया. राजस्थान से इस ट्रांसफॉर्मर को मंगवाया गया है. नए ट्रांसफॉर्मर के आने से चौरीचौरा एरिया के सैकड़ों गांवों के करीब 60 हजार परिवारों को गुरुवार से बिजली कटौती से राहत मिलेगी. इन्हें पिछले 12 दिनों से रोस्टिंग के अनुसार बिजली सप्लाई दी जा रही थी.


गोरखपुर (ब्यूरो).ट्रांसमिशन खंड पर पिछले 12 दिनों से फॉल्ट की वजह से सप्लाई बाधित हो गई थी। ट्रांसमिशन के निर्देश पर वितरण खंड के अभियंताओं ने एक-एक घंटे रोस्टर के मुताबिक बिजली सप्लाई देना शुरू किया। भीषण गर्मी व उमस के बीच कटौती से ग्रामीणों को काफी परेशानी झेलनी पड़ी। ट्रांसमिशन के अभियंताओं ने बताया कि ट्रांसमिशन की तरफ से हैवी फॉल्ट हो गया है। उपखंड अधिकारी राजेंद्र कुमार ने बताया कि इस ट्रांसफॉर्मर को सही करने या बदलकर दूसरा नया ट्रांसफॉर्मर लगाने में कम से कम 24 दिन लगता है। लेकिन, कंज्यूमर्स की दिक्कत को देखते हुए इसे सिर्फ 12 दिन के भीतर राजस्थान से मंगवा कर स्थापित भी कर दिया गया। बुधवार को ट्रांसफॉर्मर उर्जीकृत होने पर छोड़ दिया गया। बताया कि गुरुवार से इस ट्रांसफॉर्मर से सभी बिजली घरों को बिजली सप्लाई देना शुरू कर दिया जाएगा।इन इलाकों में मिलेगी बेहतर बिजली
40 एमवीए के ट्रांसफॉर्मर से जुड़े चौरीचौरा, मुंडेरा बाजार, सरदारनगर, नौवाबारी पालिपा, राजधानी, गाजाइकोल व अमहिया, मोतीराम अड्डा बिजली घर की बिजली सप्लाई दी जाती है। फॉल्ट होने से इन बिजली घरों से जुड़े इलाकों में बिजली सप्लाई ठप हो गई थी।

Posted By: Inextlive