- 18 वर्ष से उपर के दो हजार के सापेक्ष 1871 को लगाई गई वैक्सीन

GORAKHPUR: कोरोना वैक्सीनेशन जारी है। गुरुवार संक्रमण विभाग में 45 वर्ष से उपर के लोगों को लगाए जा वैक्सीन के बूथ पर भीड़ नदारद रही। एक से दो लोग ही नजर आए। जबकि 18 वर्ष से उपर वाले एमआरआई सेंटर वाले बूथ पर लंबी लाइन लगी रही। गुरूवार को भी रोज की तरह 47 बूथ पर कुल 6714 लोगों को वैक्सीन लगाई गई। इसमें 1871 ऐसे युवा रहे रहे जो 18 वर्ष से उपर के रहे। जबकि 45 वर्ष से उपर के 3426 को फ‌र्स्ट डोज व 1417 को सेकेंड डोज दिया गया। जिला प्रतिरक्षण अधिकारी डॉ। एनके पांडेय ने बताया कि संक्रमण विभाग में जो बूथ बनाया गया था। वहां संख्या कम रही। ज्यादातर लोग वैक्सीनेशन करवा चुके हैं, जो छुटे हुए लोग हैं। वहीं आ रहे हैं, अब जो भीड़ हो रही है। वह 18 वर्ष से उपर वालों की हो रही है। इनके लिए बूथ बढ़ाया जाएगा, लेकिन वैक्सीन की उपलब्धता पर ही बढ़ाया जाएगा।

06 मई को हुए वैक्सीनेशन

बूथ - 47

टारगेट - 8000

फस्त्र्ट डोज - 3426

सेकेंड डोज - 1417

18 वर्ष से ऊपर - 1871

टोटल - 6714

कोविड वैक्सीनेशन के लिए परेशान होने की जरूरत नहीं है। सभी को लगाई जाएगी। बूथों की संख्या बढ़ाई जाएगी। इसके लिए शासन से निर्देश प्राप्त होने का इंतजार किया जा रहा है। कोरोना से बचाव के लिए वैक्सीनेशन बेहद जरूरी है।

- डॉ। सुधाकर पांडेय, सीएमओ

Posted By: Inextlive