GORAKHPUR: कोरोना के कारण बंद कॉमर्शियल प्रतिष्ठानों और उद्योगों के मालिकों को बिजली निगम 205 कारोड़ रुपए का फायदा देगा। 70 हजार एक कंज्यूमर्स के लिए बिजली निगम ने कोविड-19 एकमुश्त समाधान योजना का लाभ देने का निर्णय लिया है। 21 जनवरी 2021 तक रजिस्ट्रेशन कराने वालों को काफी फायदा मिलेगा। 70 हजार एक कंज्यूमर्स से बिजली निगम को 620 करोड़ दो लाख रुपए लेने हैं। इनमें से सरचार्ज के रूप में बिजली निगम 205 करोड़ तीस लाख रुपए कम किया जाएगा। यानी बिजली निगम को 414 करोड़ 72 लाख रुपए के राजस्व की प्राप्ति होगी।

तीस फीसद देना है रजिस्ट्रेशन शुल्क

समाधान योजना में रजिस्ट्रेशन के लिए कॉमर्शियल(एलएमवी 2), निजी संस्थान (एलएमवी 4 बी) और औद्योगिक श्रेणी (एलएमवी 6) के कंज्यूमर्सको फायदा मिलना है। कंज्यूमर्स को नवंबर से पहले के कुल बिल का तीस फीसद और नवंबर के बाद का पूरा बिल जमा कर योजना में आनलाइन रजिस्ट्रेशन कराना होगा। 28 फरवरी 2021 तक हर हाल में पूरी राशि जमा करनी होगी। रजिस्ट्रेशन के बाद कंज्यूमर्स को बिल में संशोधन का भी विकल्प दिया गया है। बिल का संशोधन अधिशासी अभियंता को एक सप्ताह के अंदर करते हुए इसकी सूचना मैसेज के जरिए कंज्यूमर के मोबाइल नंबर पर देनी होगी।

समाधान योजना में बिजली चोरी के आरोप में एफआइआर का सामना करने वालों को भी शामिल किया जाएगा। हालांकि शमन शुल्क की राशि में कोई कमी नहीं की जाएगी। स्थाई विच्छेदन वाले मामलों का भी समाधान किया जाएगा। बिजली निगम ने समाधान योजना की शुरुआत 15 दिसंबर से करने का निर्णय लिया। मंगलवार को सुबह ही कुछ लोग रजिस्ट्रेशन के लिए बिजली निगम के कार्यालयों पर पहुंचे। हालांकि दोपहर तक साफ्टवेयर में समाधान योजना का विकल्प न आने से अफसर भी परेशान रहे। इसके बाद रजिस्ट्रेशन की शुरुआत हुई।

यह है बकाया -

महराजगंज 9075 4753 2690

गोरखपुर शहर 23304 10088 3002

देवरिया 12941 9961 5472

कुशीनगर 11229 7042 4089

गोरखपुर ग्रामीण प्रथम 6777 3484 1727

गोरखपुर ग्रामीण द्वितीय 6675 6143 3549

कॉमर्शियल, औद्योगिक और निजी संस्थानों के कंज्यूमर्स के हित में बिजली निगम ने समाधान योजना शुरू की है। इसकी शुरुआत हो गई है।

- देवेंद्र सिंह, चीफ इंजीनियर

Posted By: Inextlive