कोविड प्रोटोकॉल के बीच बुधवार को धूमधाम से गणतंत्र दिवस मनाया जाएगा. पूर्व संध्या पर मंगलवार को सभी सरकारी भवनों एवं चौराहों को रंग-बिरंगी लाइटों से सजाया गया है. सबसे आकर्षक सजावट करने वाले कार्यालय को पुरस्कार भी प्रदान किया जाएगा.


गोरखपुर (ब्यूरो): जिलाधिकारी सुबह 8.30 बजे पुलिस परेड ग्राउंड पर राष्ट्रीय ध्वज फहराएंगे और परेड की सलामी लेंगे। इस अवसर पर छात्र-छात्राओं द्वारा सांस्कृतिक कार्यक्रम भी प्रस्तुत किया जाएगा।कोविड प्रोटोकॉल का होगा पालनगणतंत्र दिवस के अवसर पर होने वाले कार्यक्रमों में कोविड प्रोटोकॉल का पूरी तरह से पालन कराया जाएगा। किसी भी कार्यक्रम में भीड़ नहीं जुटने दी जाएगी। जिलाधिकारी विजय किरन आनंद के निर्देश पर सभी अधिकारी देर शाम तक गणतंत्र दिवस की तैयारियों में जुटे रहे। कलेक्ट्रेट, मंडलायुक्त कार्यालय, गोरखपुर विकास प्राधिकरण, नगर निगम आदि कार्यालयों को सजाया गया है।हर जगह ऑर्गनाइज होंगे प्रोग्राम


जिलाधिकारी ने बताया कि गणतंत्र दिवस पूरे हर्षोल्लास के साथ मनाया जाएगा। सभी तहसीलों, ब्लाकों एवं ग्राम पंचायतों में भी कार्यक्रम किए जाएंगे। कई विद्यालयों में आनलाइन कार्यक्रम होंगे। जिले में मुख्य कार्यक्रम पुलिस लाइन स्थित परेड ग्राउंड में आयोजित किया जाएगा। यहां परेड एवं सांस्कृतिक कार्यक्रमों की प्रस्तुति की जाएगी।

चलाया जाएगा सफाई अभियान

गणतंत्र दिवस के अवसर पर नगर निगम व ग्राम पंचायत क्षेत्रों में सफाई अभियान चलाया जाएगा। नगर निकायों, ग्राम पंचायतों में सफाई में अच्छा कार्य करने वाले सफाई कर्मियों, आम लोगों व प्रेरकों को सम्मानित किया जाएगा। इस दौरान कल्याणकारी योजनाओं से संबंधित झांकियों का प्रदर्शन, क्षेत्र विशेष में उत्कृष्ट कार्य करने वाले विशिष्ट लोगों का सम्मान किया जाएगा। वहीं विभिन्न स्थानों पर आयोजित होने वाले कार्यक्रमों में स्वतंत्रता संग्राम सेनानियों व उनके आश्रितों का सम्मान किया जाएगा।

Posted By: Inextlive