- माइक्रोबायोलोजी डिपार्टमेंट में होने वाली आरटीपीसीआर जांच होने लगी है प्रभावित, एक और कर्मचारी कोविड पॉजिटिव

GORAKHPUR: कोरोना का कहर तेजी से बढ़ रहा है। इसकी जद में बीआरडी मेडिकल कॉलेज का माइक्रोबायोलॉजी डिपार्टमेंट आ गया है। यहां तैनात कर्मचारियों के कोविड पॉजिटिव हो जाने से आरटीपीसीआर जांच प्रभावित होने लगी है। आलम यह है कि जिले भर के कोविड जांच केंद्र से आरटीपीसीआर जांच के लिए पहुंचे 7500 सैंपल वेटिंग में पड़े हुए हैं। अब इसका सीधा असर कोरोना जांच कराने वाले संक्रमित मरीजों पर पड़ेगा। कोविड संक्रमित को अपने जांच रिपोर्ट के लिए अब 7-8 दिन तक इंतजार करना पड़ेगा। माइक्रोबायोलोजी डिपार्टमेंट के एचओडी डॉ। अमरेश सिंह बताते हैं कि अगर यही हाल रहा तो आने वाले दिनों में रिपोर्ट समय से अपलोड नहीं होने से संक्रमण का खतरा और बढ़ सकता है। दूसरे डिपार्टमेंट से इंप्लाईज की मांग की गई है।

बढ़ गया है जांच का टारगेट

बीआरडी मेडिकल कॉलेज के माइक्रोबायोलोजी डिपार्टमेंट के एचओडी प्रो। डॉ। अमरेश सिंह ने बताया कि लैब में कुल 16 कर्मचारी कोविड पॉजिटिव हो चुके हैं। एक और कर्मचारी का सैंपल की जांच की जा रही है, उनके भीतर लक्षण है। रिर्पोट आनी बाकी है। उन्होंने बताया कि इस वक्त सात कर्मचारी बचे हैं। सोमवार को 2800 आरटीपीसीआर की जांच, रविवार को 3600 जांच की गई। उससे पहले 2400 सैंपल की जांचे गए हैं। हमारे पास इस वक्त 7500 सैंपल सिर्फ गोरखपुर के वेटिंग में पड़े हुए हैं। वेटिंग सैंपल के जल्द से जल्द जांच हो जाए इसके लिए खुद लगे हुए हैं,

यह हैं हालात -

- एचओडी ने बताया कि औसतन डेली 4-5 हजार के सैंपल आने लगे हैं।

- मेडिकल कॉलेज में ही लगभग साढ़े चार सौ सैंपल की जांच की जा रही है।

- बाकी के सिटी में अर्बन सीएचसी-पीएचसी, जिला अस्पताल व चारगांवा सीएचसी के सैंपल आ रहे हैं।

- बीआरडी में मरीज व कर्मचारियों के सैंपल जांच के लिए डेली सैंपल आ रहे हैं।

- माइक्रोबायोलोजी डिपार्टमेंट केवल गोरखपुर जिले की टेस्टिंग करा रहे हैं।

- देवरिया जिले के सैंपल आईसीएमआर लैब में भेजा जा रहा है।

- टीम की कमी को देखते हुए दूसरे डिपार्टमेंट से 10 लोगों को अटैच किया गया है।

- इनमें जो लैब टेक्नीशियन, डेमोनेस्ट्रेशन, डाटा आपरेटर, फैकेल्टी हैं। इन्हें दो से तीन दिन तक ट्रेनिंग दी जाएगी।

- ट्रेनिंग में इन्हें सैंपलिंग के तौर-तरीके और मॉनीटरिंग और रिजल्ट चढ़ाने की पूरी जानकारी दी जा रही है।

- क्वालिटी के साथ अलग-अलग कैडर के काम सिखाए जा रहे हैं।

प्रॉब्लम का सॉल्यूशन

- इन जगहों पर करा सकते हैं जांच, सेम डेट में मिलेगी रिपोर्ट

- लाइफ केयर डायग्नोस्टिक सेंटर, बेतियाहाता

- तिलक पैथोलोजी, बैंक रोड

- डॉक्टर डायग्नोस्टिक, बेतियाहाता

आरटीपीसीआर टेस्टिंग प्रभावित होने लगी है। 26 कर्मचारियों की टीम में 17 कोविड पॉजिटिव हो गए हैं जो बाकी बचे हैं। उन पर लोड बढ़ गया है। दूसरे डिपार्टमेंट से डिमांड की गई है। उन्हें ट्रेनिंग देने के बाद ही टेस्टिंग को आगे बढ़ाया जा सकेगा।

डॉ। अमरेश कुमार सिंह, एचओडी, माइक्रोबोयोलोजी डिपार्टमेंट, बीआरडी मेडिकल कालेज

Posted By: Inextlive