-रेलवे के आईसोलेशन वार्ड, टीबी अस्पताल में किया गया आईसोलेट

GORAKHPUR:

सिटी में बुधवार को कोरोना के 81 केस सामने आए। वहीं चार की मौत हो गई। जबकि 12 मरीज स्वस्थ होकर घर गए। सीएमओ डॉ। श्रीकांत तिवारी ने बताया कि कोरोना के कुल केस 2795 हो चुके हैं। इनमें से 977 मरीज ही डिस्चार्ज हो सके हैं। 64 मरीजों की मौत हो चुकी है। वहीं, 1283 मरीजों का इलाज चल रहा है।

जिला अस्पताल में लिए गए 39 सैंपल

बीआरडी मेडिकल कालेज में तीन डॉक्टर व स्टूडेंट्स कोरोना संक्रमित पाए गए। बीआरडी में कोरोना संक्रमण का कहर लगातार जारी है। जिला अस्पताल के कोविड-19 प्रभारी डॉ। राजेश कुमार बताते हैं कि पिछले दो दिनों से कंफर्मेंशन किट नहीं थी। इस कारण रिस्पांस आने में दिक्कत हो रही थी। लेकिन अब कोई प्राब्लम नहीं है। बुधवार को कुल 39 सैंपल लिए गए। इनमें से सात केस सस्पेक्टेड थे। जिनकी रिपोर्ट खबर लिखे जाने तक नहीं आई थी। वहीं बीआरडी मेडिकल कालेज के प्रिंसिपल डॉ। गणेश कुमार ने बताया कि जो मेडिकल कालेज के जो स्टूडेंट्स संक्रमित हैं, उन्हें अलग से आईसोलेट किया गया है। उनकी देखरेख के लिए वार्डन को जिम्मेदारी दी गई है।

कोरोना अपडेट्स

एक्टिव केस - 1283

स्वस्थ हुए -977

मौत -64

कुल केस -2795

बुधवार को इन जगहों से आए कोरोना के केसे

जगरनाथपुर -01

गायत्रीपुरम -01

विकास नगर -04

रामगढ़ताल -01

रेलवे हॉस्पिटल -03

सूरजकुंड -01

वार्ड नंबर 12 - 01

जटेपुर -03

इलाहीबाग -01

हरिओम नगर -02

आजाद चौक - 02

स्थाई कारागार -05

पुíदलपुर -01

भरवलिया बुजुर्ग - 01

कालेपुर -01

उर्दू बाजार -01

स्टेशन रोड -01

तारामंडल -01

अलहदादपुर -03

बरगदवां-01

राजेंद्र नगर -01

हिमायुंपूर -01

मोहद्दीपुर -02

तिवारीपुर -01

खूनीपुर -01

मटियारी -01

बेतियाहाता -02

वार्ड नंबर 63 - 01

सिविल लाइंस -01

सदर -01

बीआरडी -03

चरगांवा -08

कौड़ीराम -05

खोराबार -04

पिपरौली -05

सहजनवां -01

अन्य -08

कुल - 81

वर्जन

कोरोना का केस जिस तरह से बढ़ा है। उस हिसाब से रिकवरी कम हुई है। 1283 मरीजों का इलाज चल रहा है। जबकि 977 मरीज ही डिस्चार्ज हो सके हैं। अब तक कुल 64 ने जान गवाई है।

डॉ। श्रीकांत तिवारी, सीएमओ

Posted By: Inextlive