- हेल्थ डिपार्टमेंट में कोविशील्ड और कोवैक्सीन कंपनी के वैक्सीन आएं

- 22 जनवरी को 4100 हेल्थ वर्कर्स का होगा वैक्सीनेशन

GORAKHPUR: बुधवार को दो अलग-अलग कंपनियों के 8532 वॉयल कोविड वैक्सीन गोरखपुर पहुंची। इनमें 8400 वायल सीरम इंस्टीट्यूट कोविशील्ड हैं, जो स्पाइस जेट के जरिए मुंबई से आई है। जबकि 132 वायल भारत बॉयोटेक की कोवैक्सीन है। कोविशील्ड को एडी हेल्थ कार्यालय के स्टोर में सुरक्षित रखा गया है। यह वैक्सीन गोरखपुर और बस्ती मंडल के जिलों की लिए आई है। जबकि कोवैक्सीन लखनऊ से मिली हैं, इसे सीएमओ आफिस के स्टोर में रखा गया है।

41 बूथों पर वैक्सीनेशन की तैयारी

एसीएमओ डॉ। नीरज कुमार पांडेय ने बताया कि 22 जनवरी को 41 बूथों पर 4100 लोगों को कोरोना वैक्सीन लगाई जानी है। हर बूथ पर 100-100 लोगों को बुलाया गया है। पहले फेज में 25110 लोगों को वैक्सीन लगाए जाने का निर्देश मिला है। इनमें से 12255 हेल्थ वर्कर्स को 22, 28 और 29 जनवरी को वैक्सीनेशन हर हाल में करना है। यही वजह है कि तीनों डेट्स में 4100-4100 लोगों को वैक्सीन लगाए जाने की तैयारी की जा रही है।

तीसरी बार नहीं मिलेगा मौका

बता दें, 16 जनवरी को 310 हेल्थ वर्कर्स को कोविड वैक्सीन लग चुका है। जिला प्रतिरक्षण अधिकारी डॉ। एनके पांडेय ने बताया कि 16 जनवरी को जिन लोगों का वैक्सीनेशन नहीं हुआ है। उन लोगों को 22, 28 व 29 तारीख को होने वाले वैक्सीनेशन अभियान में शामिल किया जाएगा। ऐसे लोगों की संख्या 290 है। पहले चरण में कोरोना वैक्सीनेशन से छूटे हेल्थ वर्कर्स को दूसरे चरण में मौका दिया जाएगा। इनकी सूची विभाग ने तैयार कर ली है। दूसरे चरण में यदि कोई हेल्थ वर्कर्स छूट जाते हैं, तो उन्हें तीसरी बार मौका नहीं दिया जाएगा। इसे लेकर निर्देश भी मिल चुके हैं।

जिले में वैक्सीन पर्याप्त मात्रा में है। 12 घंटे पूर्व हेल्थ वर्कर्स को मैसेज कोविन पोर्टल से भेजे जाएंगे। 41 बूथों पर 22, 28 व 29 को वैक्सीनेशन होगा। इस दौरान 12300 लोगों को वैक्सीन लगाई जाएगी। को-वैक्सीन लगाने को लेकर अभी कोई निर्देश नहीं मिले हैं। इसलिए सबको अभी कोविशील्ड वैक्सीन ही लगाई जाएगी।

डॉ। सुधाकर पांडेय, सीएमओ

Posted By: Inextlive