टाउनहाल वितरण खंड के कांशीराम योजना परिसर में करीब 854 कनेक्शन होल्डर है. इन कंज्यूमर्स पर लाखों रुपए का बकाया है. बकाया जमा कराने और उनकी समस्याओं का निस्तरण के लिए गुरुवार को बिजली निगम की तरफ से शिकायत निवारण कैंप का आयोजना किया गया. बिजली निगम के अफसरों और कर्मचारियों प्रयास के बावजूद सिर्फ 18 कंज्यूमर्स ने लगभग 22 हजार रुपए जमा किए. वहीं शहर के चारों डिविजन में मीटरिंग स्मार्ट मीटरिंग बिलिंग राजस्व से संबंधित शिकायतें पहुंची. कैंप में मौजूद अधिकारी और कर्मचारियों ने उनकी समस्या सुनी और तत्काल उसका समाधान किया.


गोरखपुर (ब्यूरो)। बिजली निगम की ओर से चलाई जा रही तीन दिवसीय विद्युत शिकायत निवारण कैंप की कमान गुरुवार को शहर के एसई ई। यूसी वर्मा ने संभाली। पहले वह चारों डिविजन में आयोजित कैंप का निरीक्षण किया। इसके बाद वह कांशीराम पहुंचे। जहां कंज्यूमर्स की बिजली संबंधी समस्याओं का समाधान और बिल जमा कराए गए। हालांकि, कंज्यूमर अपने दिक्कतें लेकर तो पहुंचे। अधिकतर की शिकायत थी कि उनकी बिजली का बिल अधिक आता है। सभी से मीटर मं रीडिंग के साथ खंड व उपखंड अफसरों से संपर्क करने की सलाह दी। 10 कंज्यूमर्स के मीटर खराब


कांशीराम के कैंप में एक्सईएन टाउनहाल नवनीत प्रजापति, एसडीओ ऐश्वर्य सिंह, टीजी टू कर्मचारी अजय शाही और लिपिक राहुल श्रीवास्तव ने समस्या सुनी। इसी क्रम में द्वितीय बक्शीपुर में भी कैंप लगाया गया। इस दौरान 10 कंज्यूमर अपने मीटर खराब होने की शिकायत लेकर पहुंचे थे। सभी की समस्या को तत्काल सही करवाया गया। इसके अलावा 30 कंज्यूमर्स के बिजली बिल में गड़बड़ी थी। इसे भी मौके पर ही सही करवाया गया। इस बीच एक्सईएन बक्शीपुर अतुल रघुवंशी, सहायक अभियंता राजस्व देवेश कुमार, मीटर परीक्षक बृजेश त्रिपाठी समेत अन्य लोग मौजूद रहे। अब महीने में दस तारीख को लगेगा कैंप

टाउनहाल वितरण खंड के कांशीराम योजना परिसर के कंज्यूमर्स बिजली बिल जमा करने में रूचि नहीं दिखाई। इस बीच बिजली निगम ने यह फैसला लिया है कि महीने की 10 तारीख को कैंप लगाया जाएगा। सरकारी अवकाश होने पर उसके अगले दिन कैंप लगेगा। जिससे कंज्यूमर्स का बकाया जमा कराया जा सके। दूसरे दिन कैंप कैंप में आई शिकायत डिविजन कुल कैंप बिल संशोधन बदले मीटर काटे कनेक्शन बढ़ाया भार फस्र्ट 04 273 08 107 14 सकेंड 02 23 03 23 00

थर्ड 02 32 01 23 01 फोर्थ 02 35 05 40 12 नोट-शिकायत निवारण कैंप के दूसरे दिन 804 की शिकायत आई इसमें से लगभग 58 लाख रुपए जमा कराए गएं। शिकायत निवारण कैंप में कंज्यूमर अपनी शिकायत लेकर पहुंचे थे। बिजली से संबंधित शिकायतों का तत्काल निस्तारण किया गया है। कंज्यूमर्स की सुविधा के लिए महीने के हर 10 तारीख का कैंप का आयोजना किया जाएगा। ताकि उनकी शिकायतों का समाधान हो सके और राजस्व में बढ़ोत्तरी हो सके। - ई। यूसी वर्मा, एसई शहर

Posted By: Inextlive