GORAKHPUR:

गोरखपुर में कोरोना का कहर दिन प्रतिदिन कम होता जा रहा है। पिछले 24 घंटे में कोरोना के 87 नए केसेज सामने आए। दो दिन से सिटी से ज्यादा रूरल एरिया में कोरोना के केसेज आ रहे हैं। जबकि, 142 संक्रमितों ने कोरोना से जंग जीत ली है। अब गोरखपुर में 1181 एक्टिव केसेज हैं।

सीएमओ डॉ। श्रीकांत तिवारी ने बताया कि अब तक 17067 लोगों ने कोरोना से जंग जीत दर्ज की है। बीते दिनों समीक्षा बैठक में कमिश्नर जयंत नाíलकर ने सीएमओ को निर्देश दिया था कि वे रोज कोरोना की जांच 6000 हजार करें। रूरल एरिया में जहां कोरोना की जांच नहीं हुई है। वहां जांच की संख्या बढ़ाई जाएं। कोरोना सैंपल की जांच प्रतिदिन हो रही है।

कोरोना अपडेट्स

एक्टिव केस -1181

स्वस्थ हुए -17,067

मौतें - 304

कुल केसेज - 18552

नोट: इसमें होम आइसोलेट वाले मरीज भी शामिल हैं।

सिटी में 30केस

शाहपुर -18

गोरखनाथ -04

राजघाट -01

कैंट -06

रामगढ़ताल - 01

रूरल में 43 केस

बांसगांव -01

बहड़लगंज - 02

भटहट - 01

ब्रह्मपुर -06

चारगांवा - 20

गगहा -01

कौड़ीराम - 02

खोराबार -03

पिपरौली -02

सहजनवां -02

सरदारनगर -03

अन्य -14

कुल केस -87

Posted By: Inextlive