- 18 लाख जिले में वैक्सीनेटेड, जल्द पूरा होगा टारगेट

GORAKHPUR: कृष्ण जन्माष्टमी पर भी लोगों में कोरोना वैक्सीनेशन को लेकर उत्साह दिखा। 49 बूथों पर सोमवार को 12,839 लोगों को कोविड टीका लगाया गया। इनमें 8563 को पहली डोज और 4276 ने दूसरी डोज दी गई। वहीं, जिला अस्पताल के एमआरआई भवन में चल रहे कोविड वैक्सीनेशन के दौरान 500 एमजी पैरासिटामॉल की टेबलेट भी दी गई। वैक्सीनेशन की गुड न्यूज यह रही कि सोमवार देर शाम तक टीकाकरण का ग्राफ 18 लाख को पार कर गया। वहीं, सोमवार को वैक्सीन की 89 हजार डोज मिलीं। इससे कहा जा सकता है कि जिले में टीकाकरण अभियान फिर रिकॉर्ड बनाएगा।

मिल गई पर्याप्त वैक्सीन

जिला प्रतिरक्षण अधिकारी डॉ। एनके पांडेय ने बताया, कोविशील्ड की 71,000 डोज मिली हैं। वहीं, 18,300 डोज को-वैक्सीन आई हैं। जिलेभर के 19 ब्लॉको पर 280 वॉयल (2800 डोज) भेजे जा चुके हैं। जबकि सिटी के प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्रों पर 40-45 वॉयल भेजे गए हैं। वैक्सीनेशन को रफ्तार देने के लिए बूथों की संख्या अब बढ़ाई जाएगी। टारगेट के करीब हम पहुंच सकेंगे।

वैक्सीनेशन के बाद दे रहे पैरासिटामॉल

गोरखपुर जिले में 18 लाख से अधिक लोगों को कोरोना टीका लगाया जा चुका है। इनमें 14,78,433 को पहली डोज और 3,29,000 को दूसरी डोज दी जा चुकी है। जिला अस्पताल के एमआरआई भवन में वैक्सीनेशन बूथ पर स्काउट एंड गाइड की तरफ से अनु और जूली को 500 एमजी पैरासिटामॉल की गोली देने के लिए ड्यूटी लगाई गई है। जूली ने बताया कि डेली 80 गोली दी जा रही हैं।

फैक्ट फीगर

18,07,433 अब तक वैक्सीनेशन

14,78,433 को लगी फ‌र्स्ट डोज

3,29,000 को लगी सेकेंड डोज

9,87,255 पुरुषों का वैक्सीनेशन

8,19,301 महिलाओं का वैक्सीनेशन

15,81,651 कोविशील्ड अब तक लगीं

2,25,782 को-वैक्सीन अब तक लगीं

कोविशील्ड और को-वैक्सीन पर्याप्त मात्रा मिल गई है। वैक्सीनेशन के लक्ष्य को पूरा करने में मदद मिलेगी। बूथों की संख्या बढ़ाई जाएगी, ताकि ज्यादा से ज्यादा लाभार्थियों को इसका लाभ मिल सके।

- डॉ। सुधाकर पांडेय, सीएमओ गोरखपुर

Posted By: Inextlive