कोरोना संक्रमण से बचाव के लिए परिवहन निगम पैसेेंजर्स को अलर्ट करेगा. शासन के निर्देश पर 9 लाख की लागत से रीजन की 747 बसों में साउंड सिस्टम लगाए गए हैं. अब पैसेंजर हर पल कोरोना संक्रमण से बचाव को लेकर जागरूक होते रहेंगे. बसों में मधुर आवाज में 1 2 3 4 कोरोना की होगी हार जैसे संदेश गूंजने लगे हैं.


गोरखपुर (ब्यूरो)। गोरखपुर रीजन में कुल 778 निगम और अनुबंधित बसों का संचालन किया जा रहा है। इन बसों में जर्नी करने वाले पैसेंजर्स को परिवहन निगम है हैंड सेनेटाइजर और मास्क लगाने के लिए जागरूक कर रहा है। साथ ही ड्राइवर्स और कंडक्टर्स को सेनेटाइजर उपलब्ध कराया जा रहा है, लेकिन कंडक्टर इसे लेकर उदासीन बने रहते हैं। वे पैसेंजर्स को हेंड सेनेटाइज नहीं कराते हैं। इसे लेकर रोडवेज एडमिनिस्ट्रेशन नेे अलर्ट किया है। यात्रा में नहीं होता नियमों का पालन परिवहन निगम ने सभी कंडक्टर्स और ड्राइवर्स के लिए मास्क अनिवार्य किया है, लेकिन वह नियमों का पालन नहीं करते हैं। अधिकतर कंडक्टर और ड्राइवर बिना मास्क के ही ड्यूटी करते हैं। जबकि बिना मास्क के ड्यूटी करने पर कार्रवाई का प्रावधान है। कार्रवाई के लिए मुख्यालय ने अभियान चलाने का भी दिशा-निर्देश जारी किया है। इन बसों में लगे साउंड सिस्टम


डिपो बसें गोरखपुर डिपो 193 राप्तीनगर डिपो 103देवरिया डिपो 184पडऱौना डिपो 36

महराजगंज डिपो 52 बस्ती डिपो 121सिद्धार्थनगर डिपो 44(31 बसों में अभी लगने हैं साउंड सिस्टम)वर्जनशासन की तरफ से कोरोना से बचाव के लिए गोरखपुर रीजन की बसों में साउंड सिस्टम लगाया जा चुका है। साथ ही सेनेटाइजेशन और मास्क की भी व्यवस्था करा ली गई हैं। कंडक्टर और ड्राइवर को कोविड प्रोटोकॉल का पालन कराने के लिए आदेश दिए गए हैं। धनजी राम, एसएम गोरखपुर रीजन

Posted By: Inextlive