-पीजी में 90 परसेंट कैंडिडेट प्रेजेंट

-बीएससी मैथ्स में 1477 कैंडिडेट रहे अब्सेंट

GORAKHPUR: दीनदयाल उपाध्याय गोरखपुर यूनिवर्सिटी में शुक्रवार को तीसरे दिन यूजी तथा पीजी एंट्रेंस एग्जाम शांतिपूर्ण हुआ। शुक्रवार को आयोजित बीएससी मैथ्स के एग्जाम में रजिस्टर्ड 5688 कैंडिडेट में से 4191 मौजूद रहे। शनिवार को बीएससी कृषि का एंट्रेंस एग्जाम होगा।

अब्सेंट थे 1477 कैंडिडेट

यूजी प्रवेश परीक्षा समन्वयक प्रो। राजवंत राव ने बताया कि शुक्रवार को सम्पन्न बीएससी मैथ्स एंट्रेंस एग्जाम में 1477 कैंडिडेट अब्सेंट रहे। उन्होंने बताया कि शनिवार को बीएससी कृषि की एंट्रेंस एग्जाम यूनिवर्सिटी परिसर के विभिन्न केन्द्रों पर सम्पन्न होगी। जिसमें कुल 3276 कैंडिडेट रजिस्टर्ड हैं। पीजी प्रवेश परीक्षा समन्वयक प्रो। विजय कुमार ने बताया कि सुबह 9 बजे से कला संकाय भवन स्थित परीक्षा केन्द्रों पर एमएससी प्राणी विज्ञान, एमएससी भौतिकी तथा एमए उर्दू एवं मनोविज्ञान विषय का एंट्रेंस एग्जाम हुआ। एमएससी प्राणी विज्ञान के 701 कैंडिडेट्स में 628, एमएससी भौतिकी में 445 कैंडिडेट में से 392 तथा एमए उर्दू में 81 रजिस्टर्ड कैंडिडेट में से 76 तथा एमए मनोविज्ञान में 134 में से 126 प्रेजेंट रहे।

Posted By: Inextlive