GORAKHPUR: गोरखपुर में पिछले एक हफ्ते से लगातार कोरोना के केसेज कम हो रहे हैं। प्रतिदिन आ रहे कोरोना के केसेज को देख गोरखपुराइट्स के बीच चर्चा का विषय बन चुका है। 24 घंटे में कोरोना के जहां 94 केसेज आए। वहीं 67 ने कोरोना को मात दी। जबकि, दो ने दम तोड़ दिया। वहीं अब तक गोरखपुर में 232 की मौत हो चुकी है। कोरोना के 1306 मरीजों का इलाज जो रहा है। कोरोना को अब तक 13335 लोगों ने मात दी है। इस प्रकार कुल 14873 कोरोना के केस हो चुके हैं। सीएमओ डॉ। श्रीकांत तिवारी ने बताया कि कोरोना की जांच में कहीं से कोई कमी नहीं है। कोरोना की चेन कमजोर हो रही है। जहां कम जांच हुई है। वहां जांच बढ़ा दी गई है। सीएमओ ने बताया कि जिन दो मरीजों ने दम तोड़ा है।

कोरोना अपडेट्स

एक्टिव केस -1306

स्वस्थ हुए -13335

कोतवाली में -05

मौतें - 232

कुल केसेज - 14873

नोट: इसमें होम आइसोलेट वाले मरीज भी शामिल हैं।

24 घंटे में आए केसेज

नए केस - 94

कोरोना को मात दी -67

मौत - 02

सिटी में नए केस- 53

रूरल में -30

सिटी में - 53 केस

शाहपुर क्षेत्र में -16

गोरखनाथ क्षेत्र में -06

कैंट में - 13

रामगढ़ताल में -05

गुलहरिया में -01

चिलुआताल में - 01

राजघाट में -05

तिवारीपुर में -01

रूरल में - 30 केस

बांसगांव में - 01

कैंपियरगंज में - 04

चारगांवा में - 14

गगहा में -01

खोराबार में -03

पाली में -01

पिपरौली में -01

सहजनवां में -04

सरदारनगर में -01

अन्य -11

कुल केस -94

Posted By: Inextlive