-लेवल वन, टू के मरीजों को आइसोलेशन वार्ड में किया गया एडमिट

द्दह्रक्त्रन्य॥क्कक्त्र:

गोरखपुर में कोरोना का कहर जारी है। लगातार बढ़ रहे केस के बीच मंगलवार को फिर 95 केस सामने आए। सीएमओ डॉ। श्रीकांत तिवारी ने बताया कि एक की मौत हुई है। जबकि, 14 मरीजों ने कोरोना को मात दी। इस प्रकार गोरखपुर में एक्टिव मरीज 1689 हैं। जिनका इलाज चल रहा है। जबकि 965 मरीज अब तक डिस्चार्ज किए जा चुके हैं। गोरखपुर में 2714 केस हो चुके हैं।

बीआरडी में नहीं थम रहा संक्रमण

बीआरडी मेडिकल कॉलेज में लागातार डॉक्टर संक्रमित हो रहे हैं। डॉक्टर समेत 9 स्टाफ कोरोना संक्रमित पाए गए। बीआरडी में करीब 50 से ऊपर कोरोना पॉजिटिव केस हो चुके हैं। हर एक विभाग में काम करने वाले डॉक्टर, नर्स समेत मेडिकल स्टाफ पूरी तरह से डरे हुए हैं। वहीं जिन्हें कोरोना ने अपनी चपेट में लिया है। सीनियर डॉक्टर इसे रिसर्च के प्वाइंट ऑफ व्यू से एमबीबीएस व सीनियर रेजीडेंट को एंटी बॉडी के नजिरए से देख रहे हैं। ताकि पढ़ाई के प्वाइंट ऑफ व्यू से यह आगे वायरस नए खोज में मददगार साबित हो सकेगा। सीनियर डॉक्टर के लगातार हौसला बढ़ाए जाने को लेकर एक अलग ही माहौल बन गया है।

कोरोना अपडेट्स

एक्टिव केस - 1689

स्वस्थ हुए - 965

मौत -60

कुल केस -2714

इन जगहो से आए नए मरीज

पैडलेगंज में - 01

सूरजकुंड में -01

रोडवेज -01

बिछिया में -01

विकास नगर में -01

रायगंज में -05

गोलघर में -01

रसूलपुर में -01

नंदानगर में -02

घोषकंपनी में -01

कालेपुर में -01

चिलमापुर में -01

तरंग में -06

दाउदपुर में -03

मियां बाजार में -01

शाहमारूफ में -01

बसंतपुर में -01

शास्त्रीपुरम में - 02

जटेपुर में -01

बड़ेकाजीपुर में -01

हुमायूंपुर में -03

अंधियारीबाग में -01

हनुमानगढी में -01

मिर्जापुर में -01

रेलवे हॉस्पिटल में -01

भारद्वाजपुरम में -06

धर्मशाला में -01

राजेंद्रनगर पश्चिमी में-01

कूड़ाघाट में -01

जुबिली सिनेना रोड में -02

बेतियाहाता में -02

जटाशंकर चौक -01

इस्माइलपुर में -01

तारामंडल में -02

विष्णुपुरम में -01

बहरामपुर में -01

हांसूपुरम -01

दिलेजागपुर में -03

मोहद्दीपुर में -01

डोमिनगढ़ में -01

खूनीपुर में -01

बड़हलगंज में -01

बीआरडी में -09

चरगांवा में -06

गगहा में -04

खजनी में -01

खोराबार में -01

पिपराइच में -01

सहजनवां में -01

अन्य - 05

कुल - 95

वर्जन।

मंगलवार को 95 नए केस आए। जबकि एक मरीज ने दम तोड़ दिया। इस प्रकार गोरखपुर में 2714 केस हो चुके हैं। महज 965 मरीज स्वस्थ हो कर घर जा चुके हैं।

डॉ। श्रीकांत तिवारी, सीएमओ

Posted By: Inextlive