कैम्पियरगंज में एक छात्रा ने करमैनी घाट पर बने पुल से राप्ती नदी में छलांग लगा दी. मौके पर मिले छात्रा के बैग से मिले कागजों के आधार पर पुलिस और परिजनों को घटना की जानकारी दी. छात्रा स्कूल जाने के लिए घर से निकली थी. पुलिस गोताखोरों को बुलाकर छात्रा की बरामदगी की कोशिश में लगी है.


गोरखपुर (ब्यूरो).गौरीपुरा चौमुखा के रहने वाले रामकरन सफाईकर्मी हैं। उनकी 19 साल की बेटी चंदा ने कक्षा आठ की परीक्षा पास की थी। बुधवार को वह कस्बे के शिशु सदन कन्या इंटर कॉलेज में कक्षा 9 में प्रवेश लेने के लिए गई थी। स्कूल से करीब पांच किलो मीटर दूर करमैनी पुल पर अचानक कैसे पहुंच गई इसकी जांच की जा रही है।स्कूल बैग में मिले कागजात से हुई पहचान
नदी में छलांग लगाने वाली छात्रा के स्कूल बैग से कॉपी चश्मा और कक्षा आठ की मार्कशीट मिली है। मार्कशीट के आधार पर उसकी पहचान हुई। उसके बैग में कॉलेज की प्रवेशिका भी मिली है। घटनास्थल पर मौजूद लोगों ने घटना की सूचना पुलिस को दी। घटना की जानकारी होने पर छात्रा के परिजन और पुलिस करमैनी घाट पुल पर पहुंच चुके हैं। छात्रा नदी में लापता है। गोताखोरों की मदद से पुलिस छात्रा की तलाश में जुटी हुई है।

Posted By: Inextlive