बेतियाहाता स्थित दुबे कॉम्प्लेक्स में भारतीय विशिष्ट पहचान प्राधिकरण की तरफ से आधार सेवा केंद्र एएसके की शुरुआत की गई है. इस केंद्र उदघाटन डीएम कृष्णा करुणेश और भारतीय विशिष्ट पहचान प्राधिकरण क्षेत्रीय कार्यालय लखनऊ के उप महानिदेशक प्रशांत कुमार सिंह व निदेशक नितीश सिन्हा ने संयुक्त रूप से किया.


गोरखपुर (ब्यूरो)।आधार सेवा केंद्र पर निवासी अपना आधार नामांकन और अपने आधार में सुधार-अपडेट करा सकते हैं। यूपी के 12 शहरों में चल रहा है सेवा केंद्रवहीं डीएम कृष्णा करुणेश ने कहा की यह आधार सेवा केंद्र गोरखपुर जिले और आस पास के सभी जिलों के निवासियों को आधार से संबंधित सेवा प्रदान करेगा। उन्होंने कहा कि गोरखपुर के लगभग 50.72 लाख निवासियों का आधार नामांकन हो चुका है, लेकिन अभी भी 0 से 05 वर्ष के आयु के कुछ बच्चों का आधार नामांकन होना है। जिसे जल्द से जल्द पूरा करने की जरुरत है। भारतीय विशिष्ट पहचान प्राधिकरण, क्षेत्रीय कार्यालय, लखनऊ के उप महानिदेशक प्रशांत कुमार सिंह ने कहा कि वर्तमान समय में उत्तर प्रदेश में 12 आधार सेवा केंद्रों का संचालन किया जा रहा है। वन स्टॉप डेस्टिनेशन
यह आधार सेवा केंद्र निवासियों के लिए आधार से संबंधित सभी सेवाओं के लिए एक सिंगल स्टॉप डेस्टिनेशन है। एएसके आधुनिक वातावरण में निवासियों को आधार नामांकन और अद्यतन सेवाएं प्रदान करते हैं। उन्होंने कहा। भारतीय विशिष्ट पहचान प्राधिकरण, क्षेत्रीय कार्यालय के निदेशक नितीश सिन्हा ने कहा कि आधार सेवा केंद्र के पास प्रतिदिन 1000 निवासियों को आधार से सम्बंधित सेवाओं को प्रदान करने की क्षमता है। भीड़ से बचने के लिए टोकन सिस्टम लागू किया गया है। एएसके के लिए एक ऑनलाइन अपॉइंटमेंट सिस्टम उपलब्ध है, जो नागरिकों को समय बचाने में मदद करता है और केंद्र पर भीड़ को कम करता है।सातों दिनों बनेंगे आधार - आधार सेवा केंद्र सप्ताह के सभी सात दिनों खुले रहेंगे। - यह सुबह 9 बजे से शाम 5.30 बजे तक खुले रहेंगे।- केवल सार्वजनिक अवकाश के दिन बंद रहते हैं। - आधार नामांकन फ्री है, लेकिन जनसांख्यिकीय अपडेट के लिए 50 रुपए का मामूली शुल्क है।- जनसांख्यिकीय अद्यतन के साथ या उसके बिना बायोमेट्रिक अद्यतन के लिए 100 रुपए देय है।

Posted By: Inextlive