रोड सेफ्टी के प्रति पब्लिक अवेयर हो इसके लिए अभी हाल ही में इंडिया के लिजेंड सचिन तेंदुलकर और अन्य देशों के दिग्गज क्रिकेटर एक बार फिर बैट और बल्ला चलाने मैदान पर उतरे. ऐसी जरूर तब पड़ी जब यूपी में हादसों की दर लगातार बढऩे लगी. कुछ ऐसा ही हाल गोरखपुर का भी है. गोरखपुर महानगर में सबसे अधिक हादसे और दुर्घटना में मौतें होती हैं. जनवरी से सितंबर यानी नौ माह के ये आंकड़े हमे डराते हैं.


गोरखपुर (ब्यूरो).इसके बाद भी हम सड़क पर ट्रैफिक रूल्स फॉलो करने में आना-कानी करते हैं। एडीजी जोन अखिल कुमार ने जोन के सभी कप्तान को निर्देश दिया है कि वे आरटीओ और ट्रैफिक पुलिस के साथ मीटिंग कर सड़क दुर्घटना रोकने के लिए रणनीति बनाएं।जोन में हुए हादसेजिला हादसे मौतगोरखपुर 757 330देवरिया 251 115कुशीनगर 462 272 महाराजगंज 334 183


बस्ती 269 187संतकबीरनगर 185 85सिद्धार्थनगर 157 94गोण्डा 319 200बहराइच 386 233

बलरामपुर 161 111श्रावस्ती 87 49गोरखपुर में अधिक, श्रावस्ती में कम हादसेनौ माह में साल 2021 में गोरखपुर जिले में सबसे अधिक 757 हादसे और सड़क दुर्घटना में 330 मौतें हुई हैं। वहीं श्रावस्ती में इस अवधि में 87 हादसे हुए और दुर्घटना में 49 मौतें हुईं। जो 11 जिलों में सबसे कम है। साल 2022 में बढ़ गए हादसे साल 2021 के मुकाबले वर्ष 2022 में हादसे में मौतों की संख्या बढ़ गई है। साल 2021 में 9 माह में 1497 मौतें हुई हैं। वहीं, 2022 में हादसों में मौतों का आंकड़ा बढ़कर 1869 हो गया। वहीं, नौ माह में सड़क हादसों की संख्या साल 2021 में 2648 थी, जिनकी संख्या साल 2022 में बढ़कर 3207 हो गई। मंथ चालान शमन शुल्कजनवरी 8810 8,82,400फरवरी 10272 10,29,000मार्च 9138 11,00,600

अप्रैल 20,193 17,86,500 मई 30,748 27,12,300 जून 22,781 25,15,400 जुलाई 26,138 25,11,600अगस्त 37,469 29,85,200टोटल 1,65,549 1,55,23,000शहर में चलेगा अभियानएसपी ट्रैफिक डॉ। एमी पी सिंह ने बताया कि हादसों को कम करने के लिए अवेयरनेस कैंपेन चलाए जाते हैं। इसके अलावा इस समय ट्रैक्टर ट्रॉली और डंफर से अधिक दुर्घटनाएं हो रही हैं। इनके खिलाफ शहर में अभियान चलाया जाएगा। सबसे अधिक शिकायत इस समय टै्रक्टर ट्रॉली पर मनमानी और सड़क पर ओवर स्पीड में डंफर चलाने की आ रही है। जोन के सभी जिलों में हादसों को कम करने के लिए एसएसपी व एसपी, सभी आरटीओ के साथ मीटिंग कर रणनीति बनाएंगे। जो भी कमियां होंगी, उन्हें दूर किया जाएगा। हर हाल में हादसों को कम करने के लिए सभी जगह सार्थक प्रयास शुरू होंगे।अखिल कुमार, एडीजी जोन

Posted By: Inextlive