- पुलिस ने आरोपित रॉकी पर घोषित कर रखा था 15 हजार रुपये का इनाम

- मुख्य आरोपित सिरिंस सोनकर और छोटू कुरैशी की तलाश में जुटी है पुलिस

- गैंगेस्टर गीता तिवारी व हिस्ट्रीशीटर जस्सू जायसवाल पहले ही भेज चुकी है जेल

GORAKHPUR: बर्थडे पार्टी में दो युवकों को गोली मारकर घायल करने के एक और आरोपित रॉकी उर्फ अश्वनी को तिवारीपुर पुलिस ने अरेस्ट कर लिया। पुलिस ने उसे मुखबिर की सूचना पर बुधवार की सुबह सूरजकुंड सब्जीमंडी से पकड़ लिया। पुलिस ने उसकी गिरफ्तारी के लिए 15 हजार रुपए का इनाम घोषित कर रखा था। पुलिस घटना में शामिल दो अन्य इनामी आरोपितों गोरखनाथ के लच्छीपुर निवासी सिरिंस सोनकर व अधियारी बाग निवासी छोटू कुरैशी की तलाश में जुटी है।

30 की रात हुई थी घटना

सीओ कोतवाली वीपी सिंह ने बताया कि 30 अक्टूबर की रात तिवारीपुर एरिया के सूर्य विहार कॉलोनी निवासी गैगेस्टर गीता तिवारी के नतिनी की बर्थडे पार्टी में दो युवकों नितेश सिंह व मोहम्मद आमिर को गोली मारी गई थी। तिवारीपुर पुलिस ने नीतेश के पिता की तहरीर पर गीता, जस्सू जायसवाल, सिरिंस सोनकर, छोटू कुरैशी व रॉकी उर्फ अश्वनी के खिलाफ हत्या के प्रयास का केस दर्ज किया था। पुलिस ने एक नवंबर को मुख्य आरोपित गैगेस्टर गीता तिवारी व हिस्ट्रीशीटर जस्सू जायसवाल को अरेस्ट कर जेल भेजवाया था। तीन आरोपित फरार चल रहे थे। जिनपर 15-15 हजार रुपए का इनाम घोषित था। तिवारीपुर पुलिस ने बुधवार को रॉकी उर्फ अश्वनी को सूरजकुंड सब्जी मंडी के पास से गिरफ्तार कर लिया। वह मूल रूप से देवरिया जिले के कोतवाली क्षेत्र के गुरूणपार का रहने वाला है। वर्तमान समय में तारामंडल इलाके में रह रहा था। रॉकी पर वर्ष 2015 में गोरखनाथ में वसीम नामक युवक की हत्या और वर्ष 2018 में मुठभेड़ के दौरान पुलिस पर फायरिंग का भी केस दर्ज है।

Posted By: Inextlive