कैंट एरिया के रुस्तमपुर में चार लाख 60 हजार रुपए लूटने के फरार आरोपित को पकड़कर पुलिस ने 95 हजार रुपए बरामद की है. बदमाश के दो अन्य साथी शनिवार की रात रामगढ़ताल एरिया में हुए पुलिस से मुठभेड़ में पकड़े गए थे. सीओ श्यामदेव ने बताया कि बदमाशों से जुड़े हुए साथियों की तलाश जारी है. जल्द उनको भी पकड़ लिया जाएगा.


गोरखपुर (ब्यूरो)। चार अप्रैल 2022 की शाम रुस्तमपुर में कारोबारी शैलेंद्र मिश्रा का चार लाख 60 हजार रुपए लूटकर बदमाश फरार हो गए थे। केस दर्ज करके पुलिस मामले की जांच कर रही थी। शनिवार की रात रामगढ़ताल एरिया में पुलिस मुठभेड़ में दो बदमाश अजीत मिश्रा उर्फ सोनू बाबा और मनोज चौहान पकड़े गए। उनके पास से लूट का एक लाख 42 हजार रुपया, असलहा और नकदी बरामद हुआ। पूछताछ में मालूम हुआ कि दोनों के साथ मोहरीपुर, चौहान टोला निवासी मारुति नंदन भी था। सोमवार को कैंट पुलिस ने आरोपित मारुति नंदन को पकड़ लिया। वह जम्मू भागने की तैयारी में था। तभी पुलिस को जानकारी मिल गई। उसके पास से 95 हजार रुपए नकद और घटना में इस्तेमाल बाइक बरामद हुई।जम्मू में करता है काम, लूटपाट के लिए आता था गोरखपुर
उसने पुलिस को बताया कि वह जम्मू में एसएसबी कैंप में प्राइवेट फॉलोअर है। उसे 15 हजार रुपए वेतन मिलता है। लूट के लिए प्लान तैयार होने पर वह गोरखपुर आ जाता था। टारगेट फिक्स होने पर बाइक से पीछा करके साथियों को वारदात के लिए सूचना देता था। लूट होने के बाद वह जम्मू चला जाता था जिससे उस पर किसी को शक ना हो। चार अप्रैल की लूट में उसने ही रेकी की थी। इसमें उसे 95 हजार रुपए हिस्सा मिला था।पेशेवर बदमाशों का गैंग, फरार की तलाश पुलिस का कहना है, मारुति के साथ उसके अन्य साथी मनोज साहनी उर्फ टमाटर पुत्र विदेशी निवासी केवटहिया नकहा नंबर 1 थाना चिलुआताल, सुनील चौहान उर्फ बहादुर पुत्र श्रीराम चौहान, मनोज साहनी पुत्र देवमुनी साहनी, राजकुमार पुत्र रामलौट चौहान, वीरेन्द्र कसौधन पुत्र स्वर्गीय ठाकुर कसौधन, मनोज चौहान पुत्र दूधनाथ चौहान निवासीगण मोहरीपुर थाना चिलुआताल और अजीत मिश्र उर्फ सोनू बाबा पुत्र शम्भू मिश्रा निवासी सिधवाना थाना बेलघाट वारदातों में शामिल रहते हैं। लूट में सबको हिस्सा मिलता है जिससे अपनी जरूरतें पूरी करते हैं। घटना में फरार मनोज साहनी उर्फ टमाटर, सुनील चौहान उर्फ बहादुर, मनोज साहनी, राजकुमार और वीरेंद्र कसौधन की तलाश जारी है।घटना में शामिल दो बदमाश मुठभेड़ में पकड़े गए हैं। मारुति को सोमवार की सुबह अरेस्ट किया गया। उसके अन्य साथियों की तलाश जारी है। श्यामदेव, सीओ कैंट

Posted By: Inextlive