यूपी में माफियाओं के खिलाफ चल रही कार्रवाई गोरखपुर में भी लगातार जारी रहेगी. अपराधियों को पुलिस उनकी असली जगह पहुंचाएगी. कोई भी माफिया या अपराधी क्राइम करके बचने नहीं पाएगा. उसे सलाखों के पीछे भेजने के लिए पुलिस हर तरह से तैयार है. जमीन के मामले भी सख्ती से निपटाए जाएंगे. यह बातें गोरखपुर नए एसएसपी डॉ. गौरव ग्रोवर ने कही. एसएसपी सोमवार की रात यहां अपना चार्ज संभालने के बाद मंगलवार को पुलिस लाइंस में मीडिया से बातचीत कर रहे थे. उन्होंने कहा कि अपराधियों में पुलिस का खौफ और आम पब्लिक को न्याय दिलाना ही उनकी प्राथमिकता होगी.


गोरखपुर (ब्यूरो).पुलिस थानों पर आने वाली शिकायतों को गंभीरता से लेते हुए उसपर तत्काल एक्शन हो, इसके लिए पुलिस को निर्देशित करने के साथ ही वॉर्निंग भी दी जाएगी, ताकि अधिकारियों और मुख्यमंत्री के जनता दरबार तक आकर लोगों को अपनी फरियाद न सुनानी पड़े। हर पीडि़त को वहीं तत्काल न्याय दिलाना ही एक पुलिसकर्मी का फर्ज होता है। पब्लिक से करें अच्छा व्यवहारउन्होंने कहा कि पुलिस का पब्लिक को लेकर किए जाने वाले व्यवहार पर विशेष ध्यान देने की जरूरत है। अधिकारियों के पास जो शिकायतें आएंगी, उनपर एक्शन तो लिया जाएगा। साथ ही उस अप्लीकेशन का फीडबैक लेने की भी व्यवस्था बनाई जाएगी। ताकि बाद में यह पता चल सके कि पीडि़त को न्याय मिला या नहीं। पब्लिक से पुलिस को करना होगा अच्छा व्यवहार


डॉ। गौरव ग्रोवर ने कहा कि पुलिस अगर पब्लिक से किसी भी तरह का गलत व्यवहार करती है तो उसे किसी भी हाल में बख्शा नहीं जाएगा। कई बार चंद पुलिसकर्मियों के गलत व्यवहार से पूरे विभाग की बदनामी होती है। इसे लेकर एक विशेष कार्य योजना बनाई जाएगी। जरूरत पडऩे पर पुलिसकर्मियों के लिए मोटिवेशनल कार्यशाला का भी आयोजन कराया जाएगा। सीएम सिटी की जिम्मेदारी मिलना सौभाग्य की बात

डॉ। गौरव ग्रोवर ने कहा कि मुख्यमंत्री के शहर की जिम्मेदारी मुझे मिलने मेरे लिए सौभाग्य की बात है। पूरी कोशिश होगी कि सरकार और मुख्यमंत्री की मंशा के अनुरुप हर पीडि़त को तत्काल न्याय मिले। इसके साथ ही अपराधियों में जो इन दिनों पुलिस का खौफ बना है, वो आगे भी लगातार कायम रहे। उन्होंने कहा कि क्राइम कंट्रोल के लिए हर किसी की मदद ली जाएगी। क्योंकि क्राइम पर रोक लगाना सिर्फ पुलिस के हाथ में संभव नहीं होता। इसके लिए हर किसी को जागरूक और पुलिस के साथ कदम मिलाकर चलने की जरूरत है।

Posted By: Inextlive