दीन दयाल उपाध्याय गोरखपुर यूनिवर्सिटी में यूजी के बीए बीएससी और बीकॉम का एंट्रेंस रिजल्ट जारी हो गया है. इसके बाद अब यूनिवर्सिटी ने काउंसिलिंग का कार्यक्रम भी जारी कर दिया है. 16 अगस्त से काउंसिलिंग की प्रक्रिया शुरू होगी जिसके लिए काउंसिलिंग लेटर यूनिवर्सिटी की वेबसाइट https://ddugu.ac.in से डाउनलोड किया जा सकेगा. इसके साथ ही इसे कैंडिडेट्स को ईमेल भी किया जाएगा.


गोरखपुर (ब्यूरो).बीएससी मैथ, बायो और होम साइंस के कैंडिडेट्स की काउंसिलिंग दीक्षा भवन के फस्र्ट फ्लोर पर होगी। इसके लिए कोऑर्डिनेटर साइंस डिपार्टमेंट के डीन प्रो। अजय सिंह और को-कोऑर्डिनेटर प्रो। दिनेश कुमार यादव को बनाया गया है। बीकॉम की काउंसिलिंग ग्राउंड फ्लोर पर होगी जिसके कोऑर्डिनेटर कॉमर्स के डीन प्रो। आनंदसेन गुप्ता और को-कोऑर्डिनेटर प्रो.अनिल कुमार यादव होंगे। बीए की काउंसिलिंग संवाद भवन में होगी जिसकी कोऑर्डिनेटर आट्र्स की डीन प्रो। कीर्ति पांडेय और को-कोऑर्डिनेटर प्रो। हिमांशु चतुर्वेदी को बनाया होंगे। एडमिशन काउंसिलिंग सेल में यूजी के कोऑर्डिनेटर प्रो.विनय कुमार सिंह और पीजी के कोऑर्डिनेटर प्रो। उदय सिंह होंगे। 11 को जारी हुआ रिजल्ट


यूनिवर्सिटी ने गुरुवार को ही बीए, बीएससी और बीकॉम के एंट्रेंस का रिजल्ट जारी कर दिया है। कांउसिलिंग में शामिल होने के लिए कैंडिडेट्स को सुबह दस बजे निर्धारित स्थल पर रहना होगा। यह प्रक्रिया शाम पांच बजे तक चलेगी। यूनिवर्सिटी प्रशासन ने निर्णय लिया है कि प्रत्येक सीट के सापेक्ष में दो कैंडिडेट्स को एडमिशन कॉउंसलिंग के लिए बुलाया जाएगा। इन बातों का रखें ध्यान

एडमिशन से जुड़ी किसी भी समस्या के लिए कैंडिडेट्स अपनी शिकायत ddugucounselling2022@gmail.com पर दर्ज करा सकेंगे। एडमिशन प्रोसेस के दौरान सभी कैंडिडेट्स को मास्क लगाना अनिवार्य है। आरक्षण के लिए आवेदन करने वाले कैंडिडेट्स को संबंधित दस्तावेज लाने होंगे। इसमें माइग्रेशन, टीसी और चरित्र प्रमाण पत्र के साथ सभी शैक्षणिक दस्तावेज का प्रमाणपत्र और उनकी सेल्फ अटेस्टेड फोटोकॉपी को लाना अनिवार्य होगा।

Posted By: Inextlive