एमएमएमयूटी में बीबीए फस्र्ट ईयर बीफार्मा फस्र्ट ईयर डिप्लोमा धारकों के लिए बीटेक सेकेंड ईयर लैटरल एंट्री व बीफार्मा सेकेंड ईयर लैटरल एंट्री में एडमिशन के लिए रजिस्ट्रेशन 28 सितंबर से शुरु हो गया है. इन सीटों पर सीयूईटी यूजी 2022 एग्जाम में सफल कैंडिडेट्स को काउंसिलिंग के माध्यम से सीट का आवंटन होना है.


गोरखपुर (ब्यूरो).इस एग्जाम में सफल कैंडिडेट्स को एडमिशन के लिए यूनिवर्सिटी की वेबसाइट www.mmmut.ac.in के माध्यम से रजिस्ट्रेशन करना होगा। एडमिशन सेल के कोआर्डिनेटर प्रो। एससी जायसवाल ने बताया कि यूनिवर्सिटी में बीबीए फस्र्ट ईयर में 75 सीट, बीफार्मा फस्र्ट ईयर में 40 सीट, बीटेक सेकेंड ईयर में सिविल इंजीनियरिंग, इलेक्ट्रिकल इंजीनियरिंग, मेकैनिकल इंजीनियरिंग, इलेक्ट्रॉनिक्स एंड कम्यूनिकेशन इंजीनियरिंग, कम्प्यूटर साइंस एंड इंजीनियरिंग, इंफार्मेशन टेक्नोलॉजी एवं केमिकल इंजीनियरिंग विधाओं में कुल 209 सीट एवं बीफार्मा सेकेंड ईयर में 8 सीट उपलब्ध हैं। जिसमें सभी सीटें उत्तर प्रदेश के कैंडिडेट्स के लिए हैं। इन सभी सीटों पर सीयूईटी यूजी 2022 के रिजल्ट के आधार पर काउंसिलिंग कराकर एडमिशन दिया जाएगा।कराना होगा रजिस्ट्रेशन
काउंसिलिंग में पार्टिसिपेट करने के लिए कैंडिडेट्स को यूनिवर्सिटी की वेबसाइट के माध्यम से रजिस्ट्रेशन कराना होगा। रजिस्ट्रेशन की लास्ट डेट 4 अक्टूबर है। रजिस्ट्रेशन के बाद ही काउंसिलिंग की प्रक्रिया प्रारंभ की जाएगी। यूनिवर्सिटी में उपलब्ध अन्य कोर्स एमसीए, एमबीए एवं एमएससी में एडमिशन सीयूईटी पीजी 2022 के माध्यम से लिया जाएगा। बीटेक फस्र्ट ईयर में एडमिशन के लिए सीट अलॉटमेंट की प्रक्रिया चल रही है।

Posted By: Inextlive