ऑल इंडिया इंस्टीट्यूट ऑफ मेडिकल साइंसेज एम्स में दो साल बाद भी एमआरआई और सीटी स्कैन की जांच शुरू नहीं हो सकी है. जबकि एम्स को एमआरआई और सीटी स्कैन की आधुनिक मशीनें मिल चुकी है.


गोरखपुर (ब्यूरो)।इसके अलावा अल्ट्रासाउंड फैसिलिटी का फायदा नहीं मिल सका है। इन जांचों के लिए मरीजों को प्राइवेट सेंटर्स पर जाना पड़ रहा है। इसके बदले उन्हें अच्छी खासी रकम खर्च करनी पड़ रही है।रोजाना 1800 की ओपीडी


जानकारी के मुताबिक, एम्स में बिहार, नेपाल के साथ ही पूर्वी उत्तर प्रदेश के जिलों से भारी संख्या में मरीज आते हैं। प्रतिदिन 1,800 से दो हजार के बीच ओपीडी है। इन मरीजों को ओपीडी डॉक्टर तो देख लेते हैं, लेकिन जांच के लिए इन्हें एम्स से शहर में आना पड़ रहा है। क्योंकि, एम्स में एमआरआई, सीटी स्कैन की जांच पिछले दो साल से बंद है। पिछले साल कुछ दिनों के लिए अल्ट्रासाउंड शुरू किया, लेकिन रेडियोलॉजिस्ट के इस्तीफे के बाद वह भी पिछले साल अगस्त माह से बंद हो गया। इसके बाद से मरीज प्राइवेट सेंटर्स पर ये जांचें करा रहे हैं। स्त्री प्रसूति रोग विभाग, सर्जरी, मेडिसिन विभाग के मरीजों को ज्यादा अल्ट्रासाउंड की जरूरत पड़ती है। इसके अलावा डॉक्टर की कमी के कारण दो साल से सीटी स्कैन और एमआरआई मशीनें बंद है, आज तक कोई जांच तक नहीं हुई है।प्राइवेट सेंटर्स पर हो रही जांच

एम्स में आने वाले मरीजों को सीटी स्कैन, एमआरआई और अल्ट्रासाउंड जांच शहर के प्राइवेट सेंटर्स पर करानी पड़ रही है। इसकी वजह से उन्हें और दिक्कतें झेलनी पड़ रही है। जांच के लिए मरीजों को शहर में दो दिनों तक रुकना पड़ रहा है। क्योंकि, एम्स की ओपीडी सुबह आठ बजे से शुरू होकर दोपहर दो बजे तक चलती है। इस बीच अगर डॉक्टर जांच के लिए लिख देता है तो मरीजों को सिटी में आना पड़ता है। सिटी में जांच के लिए मरीजों को चार से पांच घंटे लगते हैं। जांच रिपोर्ट जब तक मिलती है, तब तक एम्स बंद हो जाता है। इसके बदले मरीजों को अल्ट्रासाउंड के लिए 800 से एक हजार, सीटी स्कैन के लिए 1,600 से 1,700 और एमआरआई के लिए चार हजार से पांच हजार रुपए खर्च करने पड़ रहे हैं।एम्स में धीरे-धीरे सुविधाएं बढ़ाई जा रही है। सीटी स्कैन और एमआरआई की जांच की जिम्मेदारी एक लैब को दी गई है। रेडियोलॉजिस्ट मिल गए हैं। नए साल से सीटी स्कैन और एमआरआई जांच की सुविधा एम्स में मरीजों को मिलने लगेगी। - पकंज श्रीवास्तव, मीडिया प्रभारी, एम्स

Posted By: Inextlive