इस बार देश भर में आजादी की 75 वीं सालगिरह मनाने की तैयारी जोर-शोर से चल रही है. इसी क्रम में गोरखपुर मंडल में सभी जगहों पर विशेष कार्यक्रम भी आयोजित किए जा रहे हैं. इतने बड़े स्तर पर पहली बार आजादी का जश्न मनाया जा रहा है. इसको देखते हुए खास तौर से नेपाल और बिहार बॉर्डर पर सुरक्षा एजेंसियां अलर्ट कर दी गई हैं. एडीजी अखिल कुमार ने बताया कि सभी जगहों पर जनरल अलर्ट जारी कर दिया गया है. वहीं आजादी के अमृत महोत्सव के अंतर्गत मंडल में कहीं भी बिना परमिशन के मार्च या रैली नहीं निकाली जा सकेगी. ऐसा करने वालों पर कार्रवाई होगी.


गोरखपुर (ब्यूरो)। एडीजी अखिल कुमार ने बताया कि मार्च या रैली निकालने के लिए पहले परमिशन लेना ही होगा। उन्होंने बताया कि हर जिले में सात दिनों तक 15 अगस्त को लेकर खास प्रोग्राम आयोजित किए जा रहे हैं। जहां भी प्रोग्राम हो रहे हैं, उन थानों की पुलिस आयोजकों के सम्पर्क में है। उनके पास इसकी लिस्ट भी तैयार करवाई गई है कि कहां-कहां प्रोग्राम आयोजित किए जा रहे हैं। जहां भी प्रोग्राम होंगे उस थाने के प्रभारी जरूरत के हिसाब से वहां पर सुरक्षा व्यवस्था बनाने के लिए पुलिसकर्मियों की ड्यूटी लगाएंगे।स्वतंत्रता दिवस पर यहां कैमरे से निगरानी


गोरखपुर वासियों के लिए खुशखबरी है कि उनकी सुरक्षा के लिए शहर के 21 चौराहे कैमरे से लैस हो गए हैं। एडीजी द्वारा चलाए गए ऑपरेशन त्रिनेत्र अभियान के अंतर्गत अब तक करीब 75 चौराहे और गलियों को शहर के सभ्रांत व्यक्तियों ने गोद ले लिया है। इसमे रेलवे स्टेशन चौकी, ऐश्प्रा तिराहा गोलघर, गांधी गली, लाल डिग्गी चौक, किराना मंडी तिराहा, टाउनहाल, दुर्गाबाड़ी चौक, मुंशी प्रेमचंद पार्क, घासीकटरा चौक, बस स्टैंड, वरदायनी चौक, हाबर्ट बांध, गंगेश चौक, जाफरा बाजार, बर्फखाना चौक, पांडेय हाता, हरिओम नगर, बक्शीपुर चौक, संगम चौक, राप्तीनगर चौक पर सीसीटीवी कैमरे एक्टिव हो चुके हैं। व्यापारियों के साथ होगी मीटिंग

शहर के सभी चौराहे, तिराहे और गलियां सुरक्षित हो इसके लिए एडीजी व्यापारियों के साथ भी एक मीटिंग रखी है। इसमे शहर में जो स्पेश अभी बचे हुए हैं वहां पर सीसीटीवी कैमरे लगाने की मुहिम को बल देने पर बात होगी। एक गांव एक अभियानएडीजी अब सुरक्षा के लिहाज से एक गांव एक अभियान शुरू करने जा रहे हैं। उन्होंने बताया कि इस अभियान के अंतर्गत 600 प्रधानों के साथ एक मीटिंग करने जा रहे हैं। इस मीटिंग में प्रधानों को गांव और गलियों को सीसीटीवी कैमरे लगाने के लिए प्रेरित किया जाएगा।इंडिपेंडेंस डे पर बॉर्डर पर बेसिक अलर्ट जारी कर दिया गया है। सभी जगहों पर पुलिस आयोजकों के सम्पर्क में रहेगी। कोई भी बिना परमिशन मार्च या रैली नहीं निकलेगी। ऐसा करने वालों पर कार्रवाई की जाएगी।- अखिल कुमार, एडीजी

Posted By: Inextlive