बीआरडी मेडिकल में उप डाकघर के नए भवन का उद्घाटन मंगलवार को पीएमजी विनोद कुमार वर्मा और बीआरडी के प्रिंसिपल गणेश प्रसाद ने किया. नए भवन में डाकघर से शिफ्ट होने से अब सभी सुविधाएं ग्राहकों को आसानी से मिल सकेंगी. इस दौरान विभागाध्यक्ष क्षय रोग डॉ. अश्विनी कुमार मिश्रा विभागाध्यक्ष डॉ. अमरीश कुमार प्रवर अधीक्षक डाकघर गोरखपुर मंडल मनीष कुमार निरीक्षक डाकघर पूर्वी सीबी सिंह पोस्ट मास्टर मेडिकल उप डाकघर छोटेलाल गुप्ता मौजूद रहे.


गोरखपुर (ब्यूरो).उद्घाटन के पश्चात कुछ बच्चियों का सुकन्या खाता खोलकर पासबुक का वितरण पीएमजी ने किया। इस दौरान ब्लड डोनेशन कैंप भी आयोजित करने का निर्णय लिया गया। कैंप का आयोजन मेडिकल कॉलेज के सहयोग से एक अक्टूबर को किया जाएगा। 25 क्षय रोग के मरीजों को गोद लेगा डाक विभाग प्रधानमंत्री टीबी मुक्त भारत योजना के तहत क्षय रोग के 25 मरीजों को डाक विभाग गोद लेगा। पोस्टमास्टर जनरल विनोद कुमार वर्मा ने बताया कि बीआरडी विभागाध्यक्ष से 25 मरीजों की सूची उपलब्ध कराने का आग्रह किया गया है। ताकि इन मरीजों को आवश्यक पोषाहारण डाक विभाग की ओर से उपलब्ध कराया जा सके।

Posted By: Inextlive