खेल हो या अन्य कोई भी क्षेत्र योगी आदित्यनाथ के सीएम बनने के बाद प्रदेश की पहचान नए उत्तर प्रदेश के रूप में हुई है. यह बातें खेल व युवा कल्याण राज्यमंत्री स्वतंत्र प्रभार उपेंद्र तिवारी ने कहीं. वे बुधवार को रीजनल स्टेडियम में आयोजित ब्रह्मलीन महंत अवेद्यनाथ की स्मृति में ऑर्गनाइज थर्ड ऑल इंडिया आमंत्रण प्राइजमनी मेल कबड्डी टूर्नामेंट के इनॉगरेशन पर लोगों से रूबरू थे. उन्होंने कहा भारत सरकार की सभी योजनाओं को निचले स्तर पर पहुंचाने में उत्तर प्रदेश पहले नंबर पर है. यहां के 44 विभाग ने रैंकिंग में पहला स्थान हासिल किया.


गोरखपुर (ब्यूरो)। उन्होंने कहा, जो काम 68 वर्षों में नहीं हुए, वे काम विगत साढ़े चार वर्ष में कराए गए। इस दौरान खेल विभाग में भी अनेक कार्य हुए। खेल की सुविधा बढ़ाने का मामला हो या तकनीक का, जिम-स्वीमिंग पूल, स्टेडियम आदि तेजी से विकसित हो रहे हैं। उत्तर प्रदेश हिंदुस्तान का सबसे युवा प्रदेश है, इसलिए यहां युवाओं को खेल के साथ शिक्षा मिले, इसलिए मेरठ में स्पोट्र्स यूनिवर्सिटी खोली जा रही है। गांव-गांव में खेल सुविधा, अखाड़ा, व्यायामशाला हो, इसका भी प्रयास किया जा रहा है। गांवों की जमीन को खिलाडिय़ों के लिए मैदान बनाने के लिए प्रयोग हो रहा है। खेल मंत्री ने बताया कि ओलंपिक में पदक जीने वाले खिलाडिय़ों को 19 अगस्त व पैरालंपिक खिलाडिय़ों को 11 नवंबर को पुरस्कार स्वरूप 42 करोड़ रुपए दिए गए। खिलाडिय़ों के लिए कई नए पद सृजित किए जा रहे हैं। दीप प्रज्ज्वलित कर शुरुआत
इसके पूर्व खेल मंत्री उपेंद्र तिवारी, मेयर सीताराम जायसवाल, स्पोट्र्स डायरेक्टर डॉ। आरपी सिंह ने महंत अवेद्यनाथ के चित्र पर पुष्पार्चन, दीप प्रज्ज्वलन, गुब्बारा उड़ाकर व खिलाडिय़ों से परिचय प्राप्त कर प्रतियोगिता का शुभारंभ किया। प्रोग्राम की शुरुआत में बेसिक शिक्षा विभाग के बच्चों ने गणेश वंदना व स्वच्छता पर आधारित संदेश प्ररक कार्यक्रम प्रस्तुत की। आरएसओ आले हैदर ने गेस्ट का वेलकम किया। संचालन आत्रेय शुक्ल ने किया। इस अवसर पर कालीवाड़ी मंदिर के महंत रविंद्र दास, उत्तर प्रदेश हॉकी संघ के उपाध्यक्ष धीरज सिंह हरीश, जिला कबड्डी संघ के अध्यक्ष अरुणेश शाही, अंतरराष्ट्रीय पहलवान दिनेश सिंह, आदित्य प्रताप सिंह, एनई रेलवे के सहायक क्रीड़ाधिकारी व भारतीय कुश्ती टीम को कोच चंद्रविजय सिंह, उपक्रीड़ाधिकारी आजाद सिंह, धर्मवीर सिंह, संतकबीरनगर के क्रीड़ाधिकारी दिलीप कुमार, कबड्डी संघ के प्रदेश महासचिव राजेश सिंह, प्रभात पांडेय, श्यामजी त्रिपाठी, श्रवण सिंह आदि मौजूद रहे। इंडियन नेवी व आईटीबीपी के बीच हुआ उद्घाटन मैचप्रतियोगिता में नामचीन 12 टीमें हिस्सा ले रही हैं। जिन्हें चार पूल में बांटा गया है। आईटीबीपी व इंडियन नेवी की टीम के बीच उद्घाटन मुकाबला हुआ। इसमें इंडियन नेवी ने आईटीबीपी को 47-42 से शिकस्त दी, जबकि आर्मी रेड और ऑर्डिनेंस फैक्ट्री के बीच हुए दूसरे मुकाबले में आर्मी रेड ने 35-30 से जीत हासिल की। विजेता टीम को मिलेंगे दो लाख रुपए व ट्रॉफी प्रतियोगिता की विजेता टीम को दो लाख रुपए व ट्रॉफी, उप विजेता को एक लाख रुपए व ट्रॉफी, तृतीय-चतुर्थ स्थान पाने वाली टीम को 50-50 हजार रुपए व ट्रॉफी दी जाएगी।

Posted By: Inextlive