बीआरडी मेडिकल कॉलेज में पांच नवंबर को होने वाले स्वर्ण जयंती समारोह की तैयारियां तेज हो गई है. इसे लेकर कॉलेज प्रशासन ने बाबा राघव दास गोल्डन जुबली एल्युमिनाई सोसायटी का गठन कर रजिस्ट्रेशन करा लिया है. सोसायटी ऐसे लोगों की लिस्ट भी तैयार कर रही है जो बीआरडी के एल्युमिनाई पूर्ववर्ती स्टूडेंट रह चुके हैं और वह शिक्षा सामाजिक राजनैतिक सहित अन्य कार्यों में देश हित में अपना योगदान दे रहे हैं. ऐसे लोगों को सोसायटी की तरफ से सम्मानित भी किया जाएगा. स्वर्ण जयंती समारोह में सीएम योगी आदित्यनाथ ने आने की सहमति भी दे चुके हैं.


गोरखपुर (ब्युरो)स्वर्ण जयंती समारोह को भव्य रूप से मनाने के लिए बीआरडी मेडिकल कॉलेज के प्रिंसिपल डॉ। गणेश कुमार ने सोसायटी का गठन किया है। इसमें अध्यक्ष के रूप में पहले बैच (1972) की स्टूडेंट रहीं डॉ। रीना श्रीवास्तव को अध्यक्ष बनाया गया है। बीआरडी प्रिंसिपल डॉ। गणेश कुमार संरक्षक के तौर पर रहेंगे। जबकि, सचिव के रूप में हड्डी रोग विशेषज्ञ प्रो। डॉ अमित मिश्रा को शामिल किया गया है। डॉ। अमित मिश्रा ने बताया कि स्वर्ण जयंती समारोह को भव्य रूप से मनाए जाने की तैयारी शुरू कर दी गई है। सोसायटी का रजिस्ट्रेशन करा दिया गया है। बीआरडी के एल्युमिनाई स्टूडेंट्स की लिस्ट तैयार की जा रही है। इसमें कई ऐसे डॉक्टर हैं, जो विदेशों में रहकर बीआरडी का नाम रोशन कर रहे हैं। उनसे संपर्क कर आने का न्योता अभी से भेजा जा रहा है। सोसायटी ऐसे पूर्ववर्ती स्टूडेंट्स की लिस्ट तैयार कर रही है, जिन्होंने शिक्षा, सामाजिक, राजनैतिक क्षेत्र में अच्छा काम किया हो, ऐसे पूर्ववर्ती स्टूडेंट्स को स्वर्ण जयंती समारोह में सम्मानित किया जाएगा।पूर्वांचल का सबसे बड़ा मेडिकल कॉलेज है बीआरडी
पूर्वांचल का सबसे बड़ा बीआरडी मेडिकल कॉलेज हैं। 1,800 बेड वाले बीआरडी मेडिकल कॉलेज की स्थापना के 50 साल नवंबर में पूरे हो जाएंगे। मेडिकल कॉलेज का शिलान्यास आठ नवंबर 1969 को हुआ था। इसका पहला बैच वर्ष 1972 में प्रवेश लिया था। पहले बैच से अब तक बीआरडी मेडिकल कॉलेज की तस्वीर बदल गई है। यहां से करीब 5,000 डॉक्टर अब तक पढ़ाई पूरी करके निकल चुके हैं। इसमें 3,000 से अधिक यूजी और 1,600 पीजी स्टूडेंट अब तक पास आउट हो चुके हैं।स्वर्ण जयंती समारोह को लेकर तैयारियां तेज कर दी गई है। अभी से पूर्ववर्ती स्टूडेंट्स से संपर्क करना शुरू कर दिया गया है। समारोह में तीन हजार से अधिक लोगों के आने की संभावना है। समारोह में सीएम योगी आदित्यनाथ के आने की सहमति मिल चुकी है। आयोजन बेहद भव्य होगा। - प्रो। डॉ। अमित मिश्रा, सचिव, बीआरडी गोल्डन जुबली एल्युमिनाई सोसायटी.

Posted By: Inextlive