रामगढ़ताल पुलिस ने बेलीपार के कनईल निवासी हिस्ट्रीशीटर व पूर्व प्रधान शशिमौली शुक्ल उर्फ छोटे सरकार को गोली मारने के एक और आरोपी रौनक को गिरफ्तार कर लिया.


गोरखपुर (ब्यूरो)।पुलिस ने उसे कोर्ट में पेश कर जेल भिजवा दिया। इंस्पेक्टर शशिभूषण राय ने बताया कि बीते 29 मार्च 2023 को बेलीपार के कनईल निवासी शशि मौली शुक्ला रामगढ़ताल के कजाकपुर में अपने मकान का निर्माण करा रहे थे। तभी पूर्व की रंजीश मे कनईल निवकसी अर्पित शुक्ला अपने दादा की हत्या का बदला लेने के लिए 4 साथियों के साथ फायरिंग शुरू कर दिया।शशिमौली को लगी थी चार गोलीचार गोली लगने से शशिमौली शुक्ला घायल हो गए। पुलिस ने हत्या के प्रयास का केस दर्ज किया था। शुक्रवार को फरार चल रहे अभियुक्त रौनक शुक्ला को मुखबिर की सूचना पर पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया। इससे पहले मुख्य आरोपी अर्पित कोर्ट में सरेंडर कर जेल चला गया था। वही गोली कांड के आरोपी आकाश, हर्षित सहित 3 पहले ही गिरफ्तार हो कर जेल जा चुके हैं।

Posted By: Inextlive