तमाम प्रोटेस्ट और अफवाहों की लहर कमजोर पडऩे के बाद गोरखपुर के युवाओं को अग्निपथ योजना भाने लगी है. इसीलिए युवा इंडियन एयरफोर्स में 'अग्निवीर वायुÓ बनने ऑनलाइन अप्लीकेशन भर रहे हैं. ऑनलाइन फार्म फिलिंग सेंटर पर 17.5 साल से लेकर 23 साल तक के कैंडिडेट्स की भीड़ है. चूंकि इंडियन आर्मी ने भी नोटिफिकेशन जारी कर दिया है मगर उसमें अप्लाई करने के लिए कैंडिडेट्स को 1 जुलाई तक का इंतजार करना पड़ेगा. अग्निवीर वायु के लिए इंडियन एयरफोर्स ने 250 रुपए की अप्लीकेशन फीस तय है. वहीं आर्मी में अग्निवीर के लिए कोई अप्लीकेशन फीस नहीं है.


गोरखपुर (ब्यूरो)। ऑनलाइन फॉर्म फिल करने वाले शॉप ऑनर आलोक मिश्रा ने बताया, फॉर्म फिल करने का यह स्टार्टिंग फेज है। बहुत से कैंडिडेट्स को अभी जानकारी नहीं है कि एयरफोर्स में र्अिग्नवीर वायु के रिक्रूटमेंट के लिए फॉर्म फिल किए जा रहे हैं। अग्निवीर वायु की लास्ट डेट 5 जुलाई है और 24 जुलाई को एग्जाम भी है। 'अग्निवीर वायु' हाईलाइट्स- कैंडिडेट का जन्म 29 दिसंबर 1999 से लेकर 29 जून 2005 के बीच में होना चाहिए।- कैंडिडेट को इंटरमीडिएट में फिजिक्स, मैथ्स और इंग्लिश के साथ 50 परसेंट माक्र्स होना कंपल्सरी है।- अगर साइंस सब्जेक्ट नहीं है तो इंटरमीडिएट में 50 परसेंट माक्र्स होना चाहिए।- मिनिमम हाइट 152.5 सेमी।- मिनिमम चेस्ट एक्सपेंशन 5 सेमी।- फॉर्म फीस 250 रुपए।'आर्मी अग्निवीरÓ हाईलाइट्स
- इंडियन आर्मी में अग्निवीर बनने के लिए कैंडिडेट को मिनिमम 17.5 साल और मैक्सिमम 23 साल का होना कंपल्सरी है।


- अग्निवीर जनरल ड्यूटी के लिए कैंडिडेट को हाईस्कूल में 45 परसेंट माक्र्स होना कंपल्सरी है।- अग्निवीर टेक्निकल के लिए इंटरमीडिएट में 50 परसेंट। इसके साथ ही फिजिक्स, मैथ्स, केमेस्ट्रिी और इंग्लिश होना कंपल्सरी है।- अग्निवीर क्लर्क के लिए इंटरमीडिएट में 60 परसेंट माक्र्स होना कंपल्सरी है।-इसके लिए कोई फीस नहीं है।

'अग्निवीर वायुÓ के लिए सैलरीसाल टोटल इन हैंड अग्निवीर कॉर्पस फंडफस्र्ट 30,000 21,000 9,000सेकेंड 33,000 23,100 9,900थर्ड 36,500 25,580 10,950फोर्थ 40,000 28,000 12,000(नोट:-4 साल में कॉर्पस फंड में गर्वमेंट की तरफ से भी सैलरी का 30 परसेंट जमा किया जाएगा.)
मुझे आर्मी में अग्निवीर बनना है। 4 साल ही सही पर कम से कम उतने ही दिन देश की सेवा करने का मौका मिलेगा। जुलाई में अप्लीकेशन फॉर्म शुरू होते ही भर देंगे।अमर तिवारी, कैंडिडेटएयरफोर्स वायु के लिए फार्म भरे जा रहे हैं। उसको भरने के लिए आए हैं। इसके बाद आर्मी का भी फॉर्म फिल करना है। 4 साल या वेतन से फर्क नहीं पड़ता। देश सेवा करने का कोई भी मौका हाथ से नहीं जाने देंगे।शिव प्रताप सिंह, कैंडिडेट

Posted By: Inextlive