- असिस्टेंट स्टेशन मास्टर और कॉमर्शियल क्लर्क कम टिकट क्लर्क के खाली पदों पर तैनाती प्रॉसेस शुरू

GORAKHPUR:

सामान्य विभागीय सीमित परीक्षा के तहत रेलवे प्रशासन ने लेवल पांच और छह का पैनल जारी कर दिया है। दोनों लेवल के अधीन आने वाले सहायक स्टेशन मास्टर और सीनियर कामर्शियल कम टिकट क्लर्क के खाली पदों पर तैनाती की प्रक्रिया शुरू हो चुकी है। हालांकि अभी भी टेक्निशियन थर्ड व असिस्टेंट लोको पायलट के लिए ऑग्रनाइज लेवल वन एग्जाम का पैनल जारी नहीं हो सका है। ऐसे में लेवल वन के अभ्यर्थियों को तैनाती के लिए इंतजार करना पड़ेगा।

संख्या नहीं हो पाई उपलब्ध

कार्मिक विभाग के अनुसार वर्तमान में अभी टेक्निशियन थर्ड व असिस्टेंट लोको पायलटों के रिक्त पदों की संख्या उपलब्ध नहीं हो पाई है। इसके चलते लेवल वन का पैनल जारी नहीं हो पा रहा। दरअसल, टेक्निशियन थर्ड व असिस्टेंट लोको पायलट की भर्ती प्रक्रिया ही अभी तक पूरी नहीं हो पाई है। रेलवे प्रशासन ने निर्धारित पदों के सापेक्ष अधिक अभ्यर्थियों का पैनल जारी कर दिया था। ऐसे में अतिरिक्त अभ्यर्थियों को दूसरे जोन में तैनाती दी जा रही है। बाद में विभागीय परीक्षा उत्तीर्ण करने वाले अभ्यर्थियों के लिए जगह बनाई जाएगी। 25 फरवरी 2019 को फोर्थ कैटेगरी एंप्लाइज के लिए आयोजित जीडीसीई का परिणाम घोषित हो गया था। इसके बाद भी लेवल वन में सहायक लोको पायलटों के 71 पद और तकनीशियन के 76 तथा लेवल पांच और छह में स्टेशन मास्टर के 66 और सीनियर क्लर्क के 52 पदों पर भर्ती की प्रक्रिया ठंडे बस्ते में थी।

Posted By: Inextlive