गोरखनाथ मंदिर में 14 जनवरी से 15 जनवरी तड़के से श्रद्धालु बाबा गोरखनाथ को खिचड़ी चढ़ा के लिए उमडऩे वाली भीड़ को देखते हुए सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम किए गए हैं. अलर्ट जारी होने के बाद एटीएस कमांडो ने मंदिर की सुरक्षा का जिम्मा उठाया है. खिचड़ी मेले में सुरक्षा में एटीएस समेत 2421 पुलिस कर्मियों का लगाया गया है. तीन शिफ्ट में ड्यूटी लगाकर सुरक्षा का प्लान तैयार किया गया है. एसएसपी डॉ. विपिन ताडा का कहना है कि ऐसी व्यवस्था की गई है कि श्रद्धालु सुरक्षित रुप से मंदिर में प्रवेश कर सके.


गोरखपुर (ब्यूरो)। परिसर में सात वॉच टावर हैं, इससे सुरक्षा की निगरानी की जाएगी। रात में लाइट की पर्याप्त व्यवस्था भी की गई है। दस जगहों पर पार्किंग कराया जाएगा। मुख्य गेट के सामने वॉच टावर ऐसी जगह लगाए गए हैं। जहां पूरे मेले की निगरानी आराम से की जाएगी। कंट्रोल रूम हर आने जाने वालों पर नगर रखेगा। वहीं से सीसीटीवी कैमरों के जरिए मॉनीटरिंग होती रहेगी। तीन शिफ्ट में ड्यूटी लगाई गई है। -05 एसपी 12 सीओ 59 इंस्पेक्टर, थानेदार 400 दरोगा 22 महिला दरोगा1427 सिपाही 357 महिला सिपाही 9 टीएसआई 74 ट्रैफिक पुलिस 03 कंपनी पीएसी 01 कंपनी जल पीएसी गोरखनाथ खिचड़ी मेले को देखते हुए सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम किए गए है। गोरखनाथ मंदिर पर लगने वाले मेले के लिए रुट डायवर्जन प्लान लागू हो गया है।डॉ। विपिन ताडा, एसएसपी

Posted By: Inextlive