गुलरिहा इलाके में ऑफिसर रुपेश श्रीवास्तव को ट्रक से कुचलकर जान से मारने की कोशिश की गई. यह घटना गुरुवार की रात उस वक्त हुई जब सीबीआई ऑफिसर महाराजगंज स्थित गांव से गोरखपुर शहर में अपने घर लौट रहे थे. गुलरिहा इलाके के बरगदही के पास तेज रफ्तार ट्रक ने उनकी कार पर जोरदार टक्कर मार दी. जिससे कि उनकी कार का एक हिस्सा पूरी तरह टूट गया और ड्राइवर की मौके पर ही मौत हो गई.


गोरखपुर (ब्यूरो).जोरदार टक्कर के बाद सीबीआई ऑफिसर और उनका ड्राइवर कुछ समझ पाते, तब तक ट्रक ने दूसरी बार उनकी कार पर टक्कर मारने की कोशिश की, लेकिन कार ड्राइवर की चालाकी से ट्रक का पहिया सड़क पर पड़ी गिट्टी पर पड़ गया और ट्रक पलट गई। जिसमें ट्रक ड्राइवर की मौके पर ही मौत हो गई। जबकि ट्रक में सवार अन्य लोग फरार हो गए।कुशीनगर का रहने वाला था ट्रक ड्राइवरसूचना पर एसएसपी डॉ। गौरव ग्रोवर सहित अन्य पुलिस अधिकारी मौके पर पहुंच गए्र पुलिस सीबीआई ऑफिसर की तहरीर पर केस दर्ज कर मामले की पड़ताल में जुट गई है। ट्रक ड्राइवर की पहचान कुशीनगर जिले के सुकरौली के रहने वाले बदन कुमार (28) के रुप में हुई। पुलिस ने ड्राइवर का शव कब्जे में लेकर पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया है। हाई प्रोफाइल केस देख रहे हैं रुपेश श्रीवास्तव
सीबीआई ऑफिसर रुपेश श्रीवास्तव बिहार के पूर्व मुख्यमंत्री लालू यादव के चारा घोटाला और रेलवे भर्ती घोटाला, कांग्रेस नेता पी चिदंबरम सहित कई राज्य और केंद्र सरकार के मंत्रियों के हाई प्रोफाइल केस देख रहे हैं। इतना ही नहीं सीबीआई ऑफिसर रुपेश श्रीवास्तव ने ही पी। चिदंबरम को अरेस्ट किया था। ऐसे में उनपर जानलेवा हमले के पीछे किसी बड़ी साजिश होने की आशंका जताई जा रही है। घटना स्थल से जुटाए गए फॉरेंसिक सेंपलएसएसपी डॉ। गौरव ग्रोवर ने बताया कि सीबीआई ऑफिसर की तहरीर पर तत्काल केस दर्ज कर मामले की जांच शुरू करा दी गई है। घटना स्थल पर डॉग स्क्वॉयड और फॉरेंसिक टीम भेजकर सैंपल भी लिए गए हैं। मामला अतिसंवदेनशील है, जिसे देखते हुए हर एक पहलु पर बारीकी से जांच की जा रही है। घटना के पीछे की वजह तलाशने के लिए पुलिस, क्राइम ब्रांच और सर्विसलांस की 6 टीमें लगाई गई हैं। पुलिस जल्द ही इस मामले की तह में जाकर सबकुछ साफ कर देखी। मैं खुद इस मामले की मॉनीटरिंग कर रहा हूं।कौन हैं सीबीआई ऑफिसर रुपेश श्रीवास्तव?


सीबीआई ऑफिसर रुपेश कुमार श्रीवास्तव मूल रुप से महराजगंज जिले के श्यामदेउरवां थाना क्षेत्र के पिपरालाला के रहने वाले हैं। वे अभी सेंट्रल ब्यूरो ऑफ इंवेस्टीगेशन (सीबीआई) नई दिल्ली ब्रांच में डिप्टी एसपी के पद पर में तैनात हैं। इसी महीने वे इंस्पेक्टर से प्रमोट होकर डिप्टी एसपी बनाए गए हैं। गुरुवार को ही नई दिल्ली से एक दिन की छुट्टी पर घर आए थे और शाम को महराजगंज से गोरखपुर की तरफ आ रहे थे। रुपेश श्रीवास्तव ने अपनी पढ़ाई गोरखपुर से ही की है। वे स्व.आद्या प्रसाद श्रीवास्तव के बेटे और शहर के तिलक पैथोलॉजी के ओनर डॉ। मंगलेश श्रीवास्तव के छोटे भाई हैं।

Posted By: Inextlive