ईद-उल-अजहा बकरीद रविवार को सेलिब्रेट की जाएगी. ईद की मिठास बढ़ाने वाली सेवइयों की डिमांड इस बार बकरीद में भी खूब है. इसे लेकर उर्दू बाज़ार नखास चौक घंटाघर जाफऱा बाज़ार गोरखनाथ आदि स्थानों पर सेवइयों का बाज़ार पूरी तरह से सज चुका है. यहां पर मोटी बारीक लच्छेदार के साथ कई वैराइटीज की सेवइयां मौजूद हैं जो गुणवत्ता और अपने नाम के मुताबिक डिमांड में हैं. बाहर व आसपास के इलाकों से लोग खरीदारी करने शहर में आ रहे हैं.


गोरखपुर (ब्यूरो). उर्दू बाज़ार स्थित ताज सेवईं सेंटर के मोहम्मद कैस व मोहम्मद आरिफ़ ने बताया इस समय मार्केट में बनारसी किमामी सेवईं काफी डिमांड में हैं। यह हाथों हाथ बिक जा रही हैं। इसके साथ ही लच्छा सेवईं को भी काफी पसंद किया जा रहा है। ईद-उल-फित्र व ईद-उल-अजहा में सेवई की खूब बिक्री होती है।सेवईं की रेट लिस्ट - सादी सेवईं 60 रुपए/किलो- छत्ते वाली सेवईं 80 रुपए/किलो- किमामी सेवईं 100-120 रुपए/किलो- बनारसी सेवईं 140-160 रुपए/किलो- रोस्टेड सेवईं 140 रुपए/किलो- लाल लच्छा सेवईं 150-200 रुपए/किलो- सफेद लच्छा सेवईं 100-120 रुपए/किलो- बनारसी लच्छा सेवईं 160 रुपए/किलो- सूतफेनी 200 रुपए/किलो- रूमाली 120 रुपए/किलो- दूध फेनी 160 रुपए/किलो

Posted By: Inextlive