GORAKHPUR : अंधविश्वास समाज के लिए सबसे बड़ा नासूर है. तंत्र-मंत्र और तांत्रिकों के जाल में हर वर्ग के लोग फंसे हंै. कई बार उन्हें आर्थिक नुकसान के साथ-साथ सामाजिक नुकसान तक उठाना पड़ता बावजूद इसके लोग इस मंत्र के तंत्र से नहीं निकल रहे. हाल ही में सिटी में कई ऐसे मामले प्रकाश में आए जिसमें तांत्रिक और सोखा के चक्कर में पड़ कर लोगों ने अपने मासूमों की जिंदगी तक छीन ली. जब आंख खुली तब तक सब कुछ लुट चुका था.


करोड़ों का है असंगठित अपराध तंत्र-मंत्र और काले जादू को अपराध की श्रेणी में रखा गया है। हालांकि इस तरह के अपराध संगठित नहीं है। इस तरह के अपराध अकेले किए जाते हंै। लोगों की प्रॉब्लम खत्म करने के नाम पर ठगी की जाती है। इतना ही नहीं कैश, ज्वेलरी के साथ-साथ आबरू तक का सौदा करते हंै। इनका एरिया निश्चित नहीं होता है। तंत्र-मंत्र और सोखा के नाम पर खेल करने वाले अपराधी ज्यादातर दूर दराज एरिया को अपना ठिकाना बनाते हैं। काले जादू का काला खेल
सोखा और तांत्रिक काले जादू के नाम पर लोगों की जिंदगी से भी खेल रहे है। नरबलि के नाम पर केवल मासूम बच्चियों की हत्या हो रही है। सिटी में हाल में हुए मामले में तीन मासूम बच्चियों के बेरहमी से हत्या कर दी गई। इस खतरनाक अपराध के लिए कानून में कोई विशेष श्रेणी नहीं बल्कि रेगुलर क्राइम की धारा में केस दर्ज कर लिया जाता है.अंधविश्वास और तंत्र-मंत्र के लिए आईपीसी की कोई स्पेशल धारा अब तक लागू नहीं हुई है।Case 1


खोराबार के रायगंज मोहल्ले में रहने वाली रेखा ने सोखा के कहने पर अपनी दुधमुंही बच्ची की हत्या कर दी। तांत्रिक ने उसे घर की बरकत में बेटी को रोड़ा बताया था। घर की तरक्की के नाम पर रेखा ने अपनी इकलौती बेटी की जान ले ली। तांत्रिक के चक्कर में पड़ कर पहले अपनी बेटी को खोया और अब हत्या के आरोप में जेल पहुंच गई।Case 2 खोराबार का दीना नाथ गुप्ता तंत्र-मंत्र के नाम पर एक किशोर (8) को अपने जाल में फंसा कर अपने साथ ले गया। तांत्रिक बाबा ने उस बच्चे के साथ दुराचार किया। किशोर की हालत बिगड़ने पर उसने परिजनों से घटना की सूचना दी.पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया लेकिन सोखा दीना नाथ मौके से फरार हो गया। पुलिस ने थर्सडे को उसे अरेस्ट कर लिया।Case 3चौरीचौरा में राजू की पत्नी सोनमती ने अपनी भाभी से बदला लेने के लिए तांत्रिक के चक्कर में पड़ गई। उसने अपनी दो बेटियों निशा (ढाई साल) और ज्योति (6 मंथ) को पानी में फेेंककर हत्या कर दी। सोनमती ने पहले पुलिस को एक फर्जी कहानी सुनाई और पुलिस ने उसकी कहानी सुनकर भाई लालचंद, भाभी बबिता और उसके पिता राम सूरत को दोनों बच्चियों की हत्या के आरोप में अरेस्ट भी कर लिया। पुलिस जांच में खुलासा हुआ कि सोनमती ने दोनों बेटियों की हत्या की फर्जी कहानी सुनाई थी।Case 4

बेतियाहाता में एक परिवार ने तांत्रिक को घर की परेशानी को दूर करने के लिए बुलाया था। तांत्रिक ने घर में पूजा करने की बात कहीं और पूजा हवन के दौरान धुएं में ऐसा नशा मिला दिया कि पूरा परिवार बेहोश हो गया। तांत्रिक और घर आए उसके चेले में घर में रखा कैश, ज्वेलरी और सामान बटोर ले गए। पीड़ित परिवार ने कैंट पुलिस से शिकायत की लेकिन खुद की लापरवाही सामने आने पर एफआईआर दर्ज कराने में पीछे हट गए। तंत्र-मंत्र के नाम पर धोखा देने वाले तांत्रिकों के खिलाफ अभियान चलाया जाएगा। बच्चों के मौत के जिम्मेदार तांत्रिक की गिरफ्तार कर केस दर्ज किया जाएगा। हालांकि सोखा और तांत्रिकों से पब्लिक को अवेयर होने की जरूरत है.प्रदीप यादव, एसएसपी

Posted By: Inextlive