कैंट पुलिस ने फर्जी नाम से दूसरे की जमीन बैनामा करने और खातों से रुपए निकालने वाले गिरोह का शनिवार को पर्दाफाश कर दिया. पुलिस ने गैंग के एक सदस्य अवनीश कुमार श्रीवास्तव निवासी मानस बिहार कॉलोनी पादरी बाजार थाना शाहपुर को अरेस्ट कर लिया. उसके खिलाफ कैंट थाने में वर्ष 2019 में जालसाजी आदि धाराओं में केस दर्ज हुआ था. तभी से वह फरार चल रहा था.


गोरखपुर (ब्यूरो)। इंस्पेक्टर कैंट शशिभूषण राय ने बताया कि आरोपी अवनीश का एक गैंग है जो पिपरी निवासी सिद्दीक हसन और शहरआरा की जमीन को लोगों को दिखाते थे और उनकी जमीन को दूसरे को बेचते थे। बेचने के लिए वे लोग फर्जी कागजात लगाकर शहरआरा और सिद्दीक बन जाते थे। वहीं इन लोगों ने दोनों के नाम का बंधन बैंक में खाता खुलवाया और जमीन के एवज में बने रुपए को निकाल लिया था।गैंंग में शामिल हैं ये लोग
इंस्पेक्टर के अनुसार गैंग में अनवर नईम, सैय्यद सिराज अहमद, सुजित कुमार सिंह, सत्येंद्र पांडेय, एजाज अहमद, राजेश गिरि, डॉ। नसीम सहित कुछ अन्य लोग भी शामिल हैं। पुलिस के अनुसार असली सिद्दीक हसन लखनऊ में डॉक्टर हैं और शहरआरा हसन की 16 फरवरी 1996 को मौत हो चुकी है। उसके बाद आरोपी अवनीश और उसके साथियों ने वर्ष 2019 में फर्जी आधार कार्ड बनवाकर दोनों की जमीन को बेच दिया है।

Posted By: Inextlive