सीएम योगी आदित्यनाथ ने जनता दर्शन में पब्लिक की फरियाद सुनीं. शुक्रवार की सुबह जनता दर्शन में भारी भीड़ देखकर सीएम बेहद ही नाराज हुए. इस दौरान जुटे करीब छह सौ फरियादियों में करीब सौ लोगों से सीएम ने बात की.


गोरखपुर (ब्यूरो)। सीएम तल्ख लहजे में अधिकारियों से कहा कि भीड़ देखकर लगता है कि थानों और तहसीलों पर पब्लिक की सुनवाई नहीं हो रही है, जो यहां पर इतने लोग पहुंच रहे हैं। सीएम ने अफसरों को चेताया कि अपनी कार्यशैली सुधार लें। वरना कार्रवाई के लिए तैयार रहें।गोरखनाथ मंदिर में की पूजा-अर्चनादो दिन के दौरे पर गुरुवार की शाम गोरखपुर पहुंचे सीएम की शुक्रवार की सुबह दिनचर्या परंपरागत रही। भोर में उन्होंने बाबा गोरखनाथ का दर्शन करके पूजा की। उन्होंने अपने दादा गुरु ब्रह्मलीन महंत दिग्विजयनाथ और गुरु ब्रह्मलीन महंत अवेद्यनाथ के समाधिस्थल पर जाकर उनका आशीर्वाद लिया। हमेशा की तरह मंदिर परिसर भ्रमण करते हुए वह गोशाला गए। वहां वह करीब आधा घंटा रहे, इस दौरान उन्होंने गायों को दुलारा-पुचकारा और अपने हाथों से गुड़-चना खिलाया।भूमि विवादों की भरमार, लोग सुनाने पहुंचे फरियाद
सीएम ने हिंदू सेवाश्रम में जनता दर्शन किया। वहां पहले से ही लोग बड़ी संख्या में जुटे थे। इस दौरान सीएम ने महज सौ लोगों की बात सुनीं। अन्य लोगों का एप्लीकेशन लेने के लिए डीएम और एसएसपी को निर्देश दिया। जनता दर्शन में सबसे ज्यादा मामले भूमि विवाद के सामने आए थे। सीएम ने मामलों को तहसील और थाना स्तर पर ही निपटाने का निर्देश दिया। मंदिर ऑफिस की ओर भी सीएम ने करीब सौ लोगों से मुलाकात की। लालकक्ष में बैठकर उन्होंने सबसे बारी-बारी से मुलाकात की। इस दौरान उन्होंने कालू और गुल्लू को प्यार-दुलार किया।

Posted By: Inextlive