विशेष निगरानी इकाई एसवीयू के हत्थे चढ़े मगध यूनिवर्सिटी के वीसी प्रो. राजेंद्र प्रसाद ने बिहार में अपनी पदस्थापना के दौरान जमकर काली कमाई की. बिहार से पैसा उगाह कर वे निज निवास एरिया गोरखपुर में खपाने की तैयारी में थे.


गोरखपुर (ब्यूरो)। एसवीयू से प्राप्त जानकारी के अनुसार गोरखपुर से कुछ किलोमीटर के फासले पर वीसी एक स्कूल बना रहे थे। योजना थी कि इस स्कूल को कॉलेज बना देंगे। इस दौरान वे मगध विशेष निगरानी की नजर में आ गए और इनकी कलई सबके सामने आ गई।बेटे से भी पूछताछ संभव
एसवीयू सूत्रों के अनुसार प्रो। राजेंद्र प्रसाद के गांव में बन रहा स्कूल अगर कालेज तैयार हो जाता तो वे यहां व्यावसायिक पाठ्यक्रम की शुरुआत करने वाले थे। राजेंद्र प्रसाद के पास से बरामद दस्तावेजों की जांच में विशेष इकाई को ऐसे कुछ तथ्य हाथ लगे हैं। बताया जाता है कि एसवीयू राजेंद्र प्रसाद के पुत्र से भी पूछताछ कर सकती है। गोरखपुर के जिस घर में वीसी रहते हैं, उसकी देखभाल-रखरखाव इनके बेटे की ही करते हैं। आशंका है कि पिता की काली कमाई की खबर पुत्र को भी थी। लिहाजा एसवीयू इनके पुत्र से भी पूछताछ की जमीन तैयार कर रही है। इनके बेटे से नकद बरामदगी को लेकर सवाल-जवाब किए जा सकते हैं।30 करोड़ की हेराफेरी का आरोप


बता दें कि 17 नवंबर को ही विशेष निगरानी इकाई ने मगध विवि के वीसी के तीन ठिकानों में छापा मारा था। इन ठिकानों में गोरखपुर का घर भी शामिल है। इन पर सरकारी 30 करोड़ रुपए के हेरफेर के साथ नकद बरामदगी जैसे कई आरोप हैं। निगरानी इकाई को कार्रवाई के दौरान इनके आवास से पांच लाख रुपये मूल्य की विदेशी मुद्राएं और जमीन-मकान में निवेश के दस्तावेज मिले थे। जिनकी फिलहाल जांच चल रही है। इस बीच वीसी महीने भर के अवकाश पर चले गए हैं।

Posted By: Inextlive