-रविवार को सिविल लाइंस स्थित रीजनल स्टेडियम से फ्लैग ऑफ के साथ दैनिक जागरण आई नेक्स्ट बाइकथॉन की होगी शुरुआत

-रिपोर्टिग टाइम 6 बजे, 7 बजे होगा फ्लैग ऑफ

GORAKHPUR: इंतजार की घडि़यां खत्म हुई। गोरखपुराइट्स को फन मस्ती के साथ फिटनेस का मंत्रा देने के लिए दैनिक जागरण आई नेक्स्ट बाइकथॉन सीजन-12 प्रोग्राम रविवार को सिविल लाइंस स्थित रीजनल स्टेडियम में आर्गनाइज होगा। रीजनल स्टेडियम ग्राउंड में सोशल डिस्टेंसिंग और सेनेटाइजेशन के साथ साइकिल सवार इम्युनिटी बूस्ट करने का मैसेज देंगे। प्रोग्राम में पार्टिसिपेट करने वाले लोगों को रविवार को सुबह 6 बजे रीजनल स्टेडियम पहुंचना है। जबकि, बाइकथॉन का फ्लैग ऑफ चीफ गेस्ट एसएसपी जोगेन्द्र कुमार और स्पेशल गेस्ट डॉ। कौस्तुभ सुबह 7 बजे से करेंगे।

होंगे स्पेश्ाल प्रोग्राम

रीजनल स्टेडियम में गीत संगीत के साथ ही बच्चों के स्पेशल प्रोग्राम भी होंगे। इसके बाद लकी ड्रा खोला जाएगा। इसमें भाग्यशाली पार्टिसिपेट्स को साइकिल से लेकर कई उपहार ि1दए जाएंगे।

ढेरों अट्रैिक्टव प्राइजेज

बाइकथॉन में पार्टिसिपेट करने वाले को ढेरों ऑन ग्राउंड प्राइजेज जीतने का मौका मिलेगा। इसके लिए जरूरी है कि आप अपने रजिस्ट्रेशन फॉर्म में मिला लकी ड्रॉ कूपन अनाउंसमेंट के बाद तय बॉक्स में डालना होगा। रैली खत्म होने के बाद आपको स्टेज पर ढेरों अट्रैक्टिव प्राइजेज जीतने का मौका मिलेगा।

किए गए स्पेशल इंतजाम

-कोरोना को देखते हुए इस बार कई खास इंतजाम किए गए हैं।

-बाइकथॉन रैली शुरू होने के पहले साइकिल सवार की थर्मल स्क्रीनिंग होगी।

-साइकिल सवारों के बीच सोशल डिस्टेंसिंग मेंटेन रखने के लिए ग्राउंड पर गोले बनाए जाएंगे।

-प्रत्येक पार्टिसिपेट को बनाए गए गोले में ही अपनी साइकिल खड़ी करना अनिवार्य है।

किट के साथ मास्ट और टोपी

-इस सीजन बाइकथॉन किट भी स्पेशल दी जा रही है।

-सभी पार्टिसिपेट्स के लिए रजिस्ट्रेशन फॉर्म के साथ मिला किट कूपन लेकर पहुंचना अनिवार्य है।

-बाइकथॉन किट में इस बार टी-शर्ट के साथ-साथ मास्क और कैप भी दिया जाएगा।

-सभी पार्टिसिपेट्स को साइकिल रैली के दौरान मास्क लगाना अनिवार्य है।

रीजनल स्टेडियम से रैली की शुरुआत

रविवार को रीजनल स्टेडियम से सुबह साइकिल रैली की शुरुआत होगी। रैली रीजनल स्टेडियम से निकलकर यूनिवर्सिटी, बेतियाहाता होते हुए फिर रीजनल स्टेडियम पर खत्म होगी।

Posted By: Inextlive