सोशल मीडिया की ताकत कौन नहीं जानता है. सोशल मीडिया से ही जहां कई सरकारें सत्ता में आ गईं. वहीं कई लोगों को इसके जरिए इंसाफ मिल गया. इस सोशल मीडिया ने एक बार फिर कमाल दिखाया है. गुलरिहा एरिया के खुटहन स्थित फत्तेहपुर के रहने वाले नईम अहमद ने बिजली का बिल न आने की शिकायत ऊर्जा मंत्री के ट्वीटर हैंडल पर की. इस पर मंत्री ने बिजली निगम के जिम्मेदार अफसरों से जवाब तलब करते हुए बिल बनाने के निर्देश दिए.


गोरखपुर (ब्यूरो)। फटकार के बाद हरकत में आए बिजली निगम के अफसरों ने रातों-रात बिजली का बिल बनाकर कंज्यूमर के घर भिजवाया। बिजली का बिल मिलने के बाद कंज्यूमर ने सभी को धन्यवाद दिया और ट्वीटर के माध्यम से ऊर्जा मंत्री को भी अवगत कराया गया। एसई ग्रामीण राजीव चतुर्वेदी ने डिवीजन के जेई से इस मामले में लापरवाही पर स्पष्टीकरण मांगा है। साथ ही एक्सईएन और एसडीओ को पत्र लिखकर अवगत कराया कि इस तरफ की शिकायतें दोबारा नहीं आए। नहीं तो लापरवाह अफसरों के खिलाफ कार्रवाई की जाएगी।शिकायत ट्वीटर निस्तारण पेंडिग सप्लाई 552 1549 03बिलिंग 225 221 04


सलाह 810 794 16मीटर संबंधित 10 10 00 नया कनेक्शन 33 32 03

बिजली चोरी 03 03 00 ट्रांसफार्मर 179 179 00 ट्वीटर पर आने वाली शिकायतों का तत्काल निर्धारण कराया जाता है। कंज्यूमर के घर बिल नहीं पहुंच रहा था। उन्होंने शिकायत की थी। शिकायत पर बिल बनाकर उनके घर भेज दिया गया है। साथ ही इस संबंध में जेई से स्पष्टीकरण मांगा गया है। - राजीव चतुर्वेदी, एसई, ग्रामीण प्रथम

Posted By: Inextlive