-ई डिस्ट्रिक्ट कार्यालय में डीएम ने किया मेडिवर डिजिटल हॉस्पिटल का शुभारंभ

-कोविड-19 मरीजों का होगा नि:शुल्क जांच

GORAKHPUR: जिला स्वास्थ्य विभाग के हॉस्पिटल व लैबोरेट्री में जाने में असमर्थ कोविड पॉजिटिव मरीज को टेंशन लेने की जरूरत नहीं है। अब उनके घर बैठे ब्लड सैंपल कलेक्शन के लिए मेडिवर डिजिटल हॉस्पिटल का शुभारंभ किया गया। इसमें होम आइसोलेटेड मरीज का ब्लड सैंपल मेडिवर की टीम घर से कलेक्ट करेगी और जांच कर रिपोर्ट हेल्थ डिपार्टमेंट व कोविड कमांड सेंटर के साथ-साथ मरीज को भी दी जाएगी। अभी शुरुआत में सीआरपी जांच की जा रही है। उसके बाद जिस मरीज को किसी और जांच की जरूरत होगी उसकी सूची कोविड कमांड सेंटर के होम आइसोलेशन नोडल प्रभारी उप जिला स्वास्थ्य शिक्षा व सूचना अधिकारी सुनीता पटेल को सौंप दी जाएगी। मंगलवार को डीएम के विजयेंद्र पांडियन ने मेडिवर डिजिटल हॉस्पिटल का उद्घाटन किया। उद्घाटन इंटीग्रेटेड कंट्रोल रूम में किया गया।

फ्री टेली कंसल्टेशन शुरू

मेडिवर डिजिटल हॉस्पिटल में गोरखपुर में सबसे पहले 74 डॉक्टरों की टीम के साथ फ्री टेली कंसल्टेशन किया गया। इसमें लक्षण, स्वास्थ्य की स्थिति, श्वसन दर, डॉक्टर की आवश्यकता, दवा की उपलब्धता, कम्लीट ब्लड काउंट, सीपी स्कोर सीआरपी आदि की जानकारी ली गई। उसके अनुसार मरीजों को सुविधाएं उपलब्ध कराई जाती थी। उद्घाटन के मौके पर एसीएमओ गणेश शंकर यादव, डीएफओ बलजीत सिंह के साथ-साथ मेडिकल हॉस्पिटल की टीम में रामेश्वर मिश्रा, विजय यादव, लियाकत, मुरली व शिव त्रिपाठी का विशेष सहयोग रहा।

इन नंबर्स पर करें कॉल, मिलेगी सुविधा

-इंटीग्रेटेड कंट्रोल रूम के नंबर- 0551-2201796/2202205, 9532041882, 9532797104

- मेडिवर डिजिटल हॉस्पिटल के नंबर -7084001122

- नीरज श्रीवास्तव ईडीएम - 9451065121

- सुनीता पटेल - 7518513339

रामेश्वर मिश्रा, 9670559966

Posted By: Inextlive