कोरोना के नए वैरिएंट से बचाव के लिए टीनेजर्स के वैक्सीनेशन के बाद हेल्थ डिपार्टमेंट हेल्थ केयर वर्कर्स और फ्रंटलाइन वर्कर्स का वैक्सीनेशन सोमवार 10 जनवरी से शुरू करने जा रहा है. इसके लिए कुल 33285 हेल्थ केयर वर्कर्स 30183 फ्रंटलाइन वर्कर्स व 60 वर्ष से ऊपर 449077 60 लोगों को बूस्टर डोज दी जाएगी. इसके लिए हेल्थ डिपार्टमेंट की तरफ से तैयारियां पूरी कर ली गई हैैं. बूस्टर डोज की पहली डोज सीएमओ डॉ. आशुतोष कुमार दुबे लेंगे. सुबह 10 बजे जिला महिला अस्पताल से इसका शुभारंभ किया जाएगा.


गोरखपुर (ब्यूरो)। बूस्टर डोज लगाने की प्रक्रिया सोमवार से शुरू हो रही है, लेकिन बूस्टर डोज वही ले सकेगा, जिसकी सेकेंड डोज की तारीख से 9 नौ महीने या फिर 270 दिन पूरे हो चुके होंगे। सीएमओ ने बताया, अगर दूसरी डोज में को-वैक्सीन ली गई है तो बूस्टर डोज भी को-वैक्सीन ही ली जाएगी। अगर दूसरी डोज में कोविशील्ड लिया गया है तो कोविशील्ड ही बूस्टरडोज के तौर पर लिया जाएगा। इन जगहों पर बनाया गया है बूथ जिला प्रतिरक्षण अधिकारी डॉ। एएन प्रसाद ने बताया, वैक्सीन की बूस्टर डोज के लिए सभी सीएचसी-पीएचसी पर रेगुलर वे में टीकाकरण जारी रहेगा।- कमिश्नर आफिस, डीएम आफिस, ब्लॉक व थाने पर वैक्सीनेशन सेंटर स्पेशली बनाए गए हैैं।- जहां पर बूस्टर डोज आसानी से ली जा सकेंगी। - बूस्टर डोज उन्हीं को दिया जाएगा, जो अपने सेकेंड डोज की सर्टिफिकेट साथ में लाएगा।


- इसके अलावा आधार कार्ड और रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर भी साथ में ले जाना होगा। 3 जनवरी से शुरू हुआ था टीनेजर्स का टीकाकरणजिले में 15 वर्ष से ऊपर के 3.50 लाख बच्चों का टीकाकरण जारी हैैं। इनके टीका लगाए जाने का सिलसिला दिव्यांग बच्चों से किया जा चुका है। फैक्ट फीगर इन सभी को आज से लगाया जाएगा वैक्सीन

- हेल्थ केयर वर्कर्स - 33,285 - फ्रंट लाइन वर्कर्स - 30,183- 60 वर्ष से उपर - 4,49,077- 15 वर्ष से उपर के बच्चे - 3,50,000वर्जन.हेल्थ केयर वर्कर्स, फ्रंटलाइन वर्कर्स व सीनियर सिटीजन के वैक्सीनेशन का शुभारंभ सोमवार को होगा। इसके लिए दिशा निर्देश जारी कर दिया गया है। किसी भी बूथ पर जाकर आसानी से वैक्सीन की बूस्टर डोज ली जा सकेगी। डॉ। आशुतोष कुमार दुबे, सीएमओ गोरखपुर

Posted By: Inextlive