Deen Dayal Upadhyaya Gorakhpur University Admission Process: बीए बीएससी बायो बीएससी मैथ और बीकॉम में 411 स्टूडेंट्स ने एडमिशन लिया। काउंसिलिंग के तीसरे दिन बीएससी बायो और मैथ में ओबीसी कोटे की सभी सीटें फुल हो गई। बायो में कुछ सीटें ही बची हुई हैं। इन सब्जेक्ट्स में एससी और एसटी कैटेरगरी के स्टूडेंट्स का एडमिशन बुधवार से शुरू होगा।


गोरखपुर (ब्यूरो)। Deen Dayal Upadhyaya Gorakhpur University Admission Process: यूनिवर्सिटी प्रशासन ने इनका कट ऑफ जारी कर दिया है। दीक्षा भवन में चल रही काउंसिलिंग में मंगलवार को बीकॉम में 79, बीए में 223, बीएससी बायो में 36 और बीएससी मैथ्स में 73 स्टूडेंट्स ने दाखिला कराया।आज की कट ऑफ- बीए-10:00-12:30 बजे सभी वर्ग, 94-92 अंक, रैंक 818-1105 तक- बीए-12:30-03:00 बजे सभी वर्ग, 90 अंक, रैंक 1105-1267 तक- बीए- 10:00-12:30 बजे सभी वर्ग 102-96 अंक तक (21 सितंबर के छुटे हुए)- बीकॉम- 11:00-11:30 बजे प्रतीक्षा सूची(द्वितीय), अनारक्षित, 120 अंक- बीकॉम- 11:30-12:00 बजे प्रथम सूची, अनुसूचित जाति, 88 अंक- बीकॉम- 11:30-12:00 बजेप्रथम सूची, अनुसूचित जनजाति, 88 अंक- बीकॉम- 11:30-12:00 बजेप्रथम सूची, अन्य पिछड़ा वर्ग, 108 अंक- बीएससी मैथ- 11:00-02:00 बजे
तक अनुसूचित जाति कैटेगरी मुख्य सूची 76 या इससे अधिक अंक पाने वाले अभ्यर्थी (मेरिट के क्रम में सीट की उपलब्धता तक)- बीएससी मैथ्स-11:00-02:00 बजे तकअनुसूचित जनजाति: मुख्य सूची 70 या इससे अधिक अंक पाने वाले अभ्यर्थी (मेरिट के क्रम में सीट की उपलब्धता तक)- बीएससी बायो- 22 सितंबर, 11:00-02:00 बजे तक अनुसूचित जाति वर्ग मुख्य सूची 80 या इससे अधिक अंक पाने वाले अभ्यर्थी (मेरिट के क्रम में सीट की उपलब्धता तक)


- बीएससी बायो- 11:00-02:00 बजे तकअनुसूचित जनजाति: मुख्य सूची 70 या इससे अधिक अंक पाने वाले अभ्यर्थी (मेरिट के क्रम में सीट की उपलब्धता तक)बीएससी होमसाइंस में काउंसिलिंग कलबीएससी मैथ्स में एडमिशन के लिए आवेदन करने वाले जिन स्टूडेंट्स का एडमिशन, सीटें फुल हो जाने के वजह से एडमिशन नहीं हो पाया है। ऐसे स्टूडेंट्स बीएससी होमसाइंस में एडमिशन ले सकते हैं। संकायाध्यक्ष विज्ञान प्रो शांतनु रस्तोगी ने बताया कि बीएससी होम साइंस में एडमिशन के लिए बीएससी बायो की एडमिशन परीक्षा में 90 और बीएससी मैथ्स में 80 या इससे अधिक अंक हासिल करने वाले स्टूडेंट्स की काउंसिलिंग आज सुबह 11 से 2 बजे तक दीक्षा भवन में होगी।बीए, बीएससी, बीकॉम थर्ड इयर के परिणाम आज दीनदयाल उपाध्याय गोरखपुर यूनिवर्सिटी अपने संबंद्ध कॉलेजों में संचालित बीए, बीएससी, बीकॉम समेत अन्य ग्रेजुएट पाठ्यक्रमों के तृतीय वर्ष का परिणाम आज घोषित करेगा। यूनिवर्सिटी प्रशासन ने यह निर्णय बीएड एडमिशन में चल रही काउंसिलिंग को देखते हुए लिया है। जिससे स्टूडेंट्स को काउंसिलिंग के समय किसी प्रकार की असुविधा न हो।gorakhpur@inext.co.in

Posted By: Inextlive