जीडीए की ओर से अवैध प्लॉटिंग के विरुद्ध सख्ती शनिवार को भी जारी रही. शनिवार को वाराणसी हाईवे राजमार्ग पर चार बड़ी प्लॉङ्क्षटग पर बुलडोजर चला.ये सभी प्लॉङ्क्षटग 30 से 40 एकड़ क्षेत्रफल में की गई हैं.


गोरखपुर (ब्यूरो)।शहर के बाहरी क्षेत्रों में धड़ल्ले से प्लॉङ्क्षटग की जा रही है। सीमा विस्तार के बाद जीडीए ने इसको लेकर सख्ती बरतनी शुरू कर दी। दिवाली से पहले जीडीए की ओर से शहर के बाहरी क्षेत्रों में की गई प्लॉङ्क्षटग की जांच कराई गई। 26 अवैध प्लॉङ्क्षटग चिह्नित की गई। इनमें से किसी का लेआउट स्वीकृत नहीं है। जीडीए की ओर से सभी को प्लॉङ्क्षटग ध्वस्त करने का निर्देश दिया गया था लेकिन यहां जमीन की खरीद-बिक्री जारी रही। शुक्रवार से जीडीए वीसी महेंद्र ङ्क्षसह तंवर के निर्देश पर अवैध प्लॉङ्क्षटग के विरुद्ध अभियान शुरू कर दिया गया। पहले दिन तीन स्थानों पर कार्रवाई की गई। दूसरे दिन विशेष कार्य अधिकारी प्रदीप कुमार ङ्क्षसह के नेतृत्व में पहुंची टीम ने वाराणसी मार्ग पर अभिषेक पांडेय की ओर से 35 एकड़ में की गई अवैध प्लॉङ्क्षटग बालाजी सिटी, भरत ङ्क्षसह व अन्य की ओर से ताल नदोर में की 40 एकड़ में विकसित की जा रही ङ्क्षसगापुर सिटी, अभिषेक पांडेय की ओर से 30 एकड़ में विकसित की जा रही बालाजी गिपेज, संजीव ङ्क्षसह व अन्य की ओर से 40 एकड़ क्षेत्रफल में विकसित की जा रही वसुंधरा सिटी पर बुलडोजर चलाया गया। यह कार्रवाई जारी रहेगी। कार्रवाई करने वाली टीम में सहायक अभियंता कुंज विहारी, अजीत कुमार, अवर अभियंता पद्माकर मिश्र, मनीष त्रिपाठी, रमापति वर्मा, सत्यप्रकाश चौधरी एवं पीएसी के जवान शामिल रहे। जीडीए कार्यालय पहुंचे कॉलोनाइजरजीडीए की ओर से की जा रही ध्वस्तीकरण की कार्रवाई से कॉलोनाइजरों में हड़कंप मच गया है। कई कालोनाइजर शनिवार को जीडीए उपाध्यक्ष से मिलने पहुंचे। उन्होंने यह कार्रवाई रोकने की अपील की लेकिन उपाध्यक्ष ने दो टूक शब्दों में इससे इनकार कर दिया। उन्होंने कहा कि बिना अधिकृत लेआउट के प्लॉङ्क्षटग की अनुमति नहीं दी जाएगी।

Posted By: Inextlive