जिले की टॉप टेन सूची और प्रदेश के 61 माफिया की लिस्ट में शामिल माफिया राकेश यादव की मुश्किल अब बढ़ती जा रही है. पुलिस ने अब उसके झुंगिया स्थित मकान की जांच के लिए जीडीए को पत्र लिखा है. पुलिस ने पूछा है कि मकान एरिया के मुताबिक माप और नक्शे के अनुरूप है या नहीं. अगर मकान गलत तरह से बना मिला तो इसे ध्वस्त कराया जाएगा.


गोरखपुर (ब्यूरो)। राकेश यादव पर एक व्यक्ति ने जमीन के लिए रंगदारी मांगने और धमकी देने का आरोप लगाया है। माना जा रहा है कि उस पर गुलरिहा थाने में देर रात केस दर्ज हो सकता है। पुलिस राकेश की पत्नी, रिश्तेदारों और गुर्गों की सम्पत्ति का ब्यौरा जुटा रही है। उसे भी कुर्क किया जाएगा। राकेश पर वर्तमान में 50 मुकदमें हैं, जिनमें से पीपीगंज के गैंगेस्टर समेत 4 केस को चिन्हित किया गया है, जिसमे प्रभावी पैरवी कर सजा दिलाई जाएगी। जीडीए को भेजा गया पत्र


राकेश यादव का नाम ओमप्रकाश पासवान हत्याकांड से चर्चा में आया था। वह जमीन खरीद फरोख्त का काम करता है। दिसंबर 2022 में उसे 6 माह के लिए देवरिया जिलाबदर किया गया था। वर्तमान में वह जमानत पर बाहर है। माफिया राकेश यादव के नोडल बनाए गए एसपी नार्थ मनोज अवस्थी ने बताया कि जीडीए को पत्र लिखकर जानकारी मांगी गई है। सम्पत्ति का ब्यौरा जुटाया जा रहा है। 4 मुकदमे चिह्नित हुए हैं, जिसमें प्रभावी पैरवी की जाएगी।इनामी विनोद की सम्पत्ति भी होगी कुर्क

इसी क्रम में 25 हजार के इनामी माफिया विनोद और जेल जा चुके अजीत शाही की सम्पत्ति का ब्योरा जुटाया जा रहा है। जल्द ही अवैध संपत्ति पर कुर्की की कार्रवाई भी होगी। विनोद और उसके भाई संजय पर गुलरिहा में रंगदारी का केस दर्ज हुआ। तभी से वह फरार है। उसके खिलाफ दो मुकदमे में वर्तमान में 2 गैर जमानती वारंट है। विनोद पर इनाम भी बढ़ाया जाएगा। उसकी तलाश में पुलिस टीम लगी है। राकेश यादव पर 13 थानों में केस थाना मुकदमागुलरिहा 16चिलुआताल 06पीपीगंज 09सहजनवां 01झंगहा 01शाहपुर 04कोतवाली 02खजनी 03बांसगांव 02

गोरखनाथ 02गगहा 01महुली संतकबीरनगर 03कोठीभार महराजगंज 02

Posted By: Inextlive