कोरोना के वजह से बंद स्कूल के टीचर्स अब मोहल्ला क्लास से बच्चों को शिक्षित करने लगे है. बुधवार को गगहा एरिया के विभिन्न प्राथमिक व जूनियर स्कूल के टीचर मोहल्ले में पहुंचकर क्लास लेते देखे गए. प्राथमिक स्कूल और उच्च माध्यमिक स्कूल के प्रिंसिपल के निर्देशन में टीचर्स मोहल्ला क्लास लगाकर बच्चों को शिक्षित कर रहे हैं. स्कूल में तैनात टीचर्स समय से जाकर मोहल्ला क्लास लगाकर बच्चों को पढ़ा रहे हैं. वहीं बच्चे भी टीचर की ओर से जा रही शिक्षा का भरपूर आनंद लेते हुए पढ़ते नजर आ रहे हैं.


गोरखपुर ब्यूरो। कोरोना के बढ़ते संक्रमण के कारण पिछले कुछ दिनों से स्कूल बंद होने के कारण बच्चों की पढ़ाई बाधित हो गई है। शासन के दिशा निर्देश पर गगहा एरिया के टीचर बच्चों की पढ़ाई सुचारु रुप से नुक्कड़ कक्षा चलाकर मोहल्ले के बच्चों को पढ़ा रहे है। गगहा एरिया के कई प्राथमिक व जूनियर स्कूल के टीचर मोहल्लों मे जाकर नुक्कड़ क्लास चलाकर बच्चों को शिक्षित कर रहे है। गगहा एरिया मे लगभग 144 स्कूल है, जिनमे से चौसठ जगह नुक्कड़ कक्षाएं संचालित हो रही है। हो रहा है सपोर्टिव सुपरविजनवही गगहा के कम्पोजिट अपर प्राथमिक स्कूल, प्राथमिक स्कूल राजपुर, प्राथमिक स्कूल गगहा प्रथम, पूर्व माध्यमिक स्कूल गगहा, कन्या पूर्व माध्यमिक स्कूल गगहा, प्राथमिक स्कूल कोपवा, कम्पोजिट ठठौली, प्राथमिक स्कूल नरायनपुर बुजुर्ग सहित कुल 64 स्कूल मे नुक्कड़ कक्षाएं चलाई जा रही है। सपोर्टिव सुपरविजन के माध्यम से एआरपी रामसनेही, संदीप
कुमार नायक, गौरव एवं कृष्ण गोपाल यादव द्वारा मोहल्ला क्लास मे गुणवत्तापूर्ण शिक्षा, ऑनलाइन ईपाठशाला संचालन, 100 डेज रीडिंग कैम्पेन व कोविड गाईडलाइन में सहयोग कर रहे है।सेमरी मोहल्ले में जाकर प्रतिदिन टीचर कोविड गाइडलाइन का पालन करते हुए नुक्कड़ कक्षाएं संचालित कर बच्चों को पढ़ा रहे है। साथ ही तीन मार्च के दिन होने वाले चुनाव में


लोगों को मतदान करने प्रेरित किया जा रहा है।मनोज मिश्रा, प्रिंसिपल कम्पोजिट अपर प्राइमरी स्कूलबच्चों का पढ़ाई बाधित न हो इसके लिए मोहल्ला क्लास संचालित किया गया है, गगहा मे लगभग 144 स्कूल है अभी 64 स्कूल में मोहल्ला क्लास संचालित किया जा रहा है। धीरे धीरे सभी जगहो पर मोहल्ला क्लास शुरु किया जायेगा।रामस्नेही, एआरपी गगहा क्लास कराकर किया अवेयर, बांटा साबुन्य्रष्ठढ्ढक्र्ररू। कड़ाके की ठंड के चलते स्कूल बंद है, कौड़ीराम ब्लॉक के अधिकतर स्कूलों ने मोहल्ला क्लास चलाना शुरू कर दिया। स्कूल के टीचर जाकर शिक्षा के साथ स्वास्थ्य रक्षा की भी जानकारी भी दे रहे है।कौड़ीराम ब्लॉक के कम्पोजिट स्कूल जानीपुर में पांच जगहों पर मोहल्ला क्लास चलाई जा रही है। जानीपुर गांव में 2, झझवा में 2 तथा बासीपर में एक क्लास चलाई जा रही है। जिसमे बच्चों को किताबी ज्ञान के साथ ही उन्हें स्वच्छता और स्वास्थ्य रक्षा की भी जानकारी दी जा रही है। इसी प्रकार ब्लॉक के प्रावि कौड़ीराम, कम्पोजिट स्कूल सोनावपार, प्रावि इटकौली, प्रावि सुमही, प्रावि कलानी, प्रावि पलहपुर, प्रावि सियर बुजुर्ग समेत करीब सभी स्कूलों द्वारा मुहल्ला क्लास चलाकर बच्चों को शिक्षा की मुख्यधारा से जोड़ा गया है।बच्चों में वितरित किया साबुन

कंपोजिट स्कूल कौड़ीराम में तैनात प्रदीप कुमार गौड़ और संजीव कुमार भारती ने कौड़ीराम के बांसफोर की बस्ती में जाकर बच्चों को पढ़ाया और हाथ धोने का तरीका सिखाकर लाइफ बॉय साबुन वितरित किया। इसके अलावा उन्हें कॉपी, पेंसिल, रबर और कटर भी वितरित किया।

Posted By: Inextlive