पीएम की रैली में रोडवेज के साथ ही निजी बसें लग जाने से मंगलवार को पैसेंजर्स को परेशानी झेलनी पड़ी. बस स्टेशनों के आसपास दिनभर यात्री बसों की तलाश में भटकते हुए नजर आए. स्टेशन पर बसों का आकाल पडऩे से उन्हें काफी मशक्कत का सामना करना पड़ा. लंबे इंतजार के बाद एक्का-दुक्का बसें पहुंची लेकिन वह भी उन्हें राहत देने में नाकाम रहीं.


गोरखपुर (ब्यूरो)। पीएम की रैली को सफल बनाने के लिए गोरखपुर रीजन परिवहन निगम एवं अनुबंधित मिलाकर 610 बसें लगाई गई थी। इसके साथ ही अधिकतर निजी बसें भी पीएम के कार्यक्रम में लग गई थी। सोमवार की देर शाम तक इन बसों को उनके निर्धारित स्थानों पर भेज दिया गया। इसके बाद रात से पैसेंजर्स को परेशानियां बढऩी शुरू हो गई जो मंगलवार को भी जारी रही। सुबह से ही पैसेंजर्स की भारी भीड़ शहर के रेलवे एवं कचहरी बस स्टेशनों पर जमा हो गई। दिल्ली सहित प्रदेश के अन्य शहरों से गोरखपुर पहुंचे महाराजगंज, देवरिया, सिद्धार्थनगर, कुशीनगर एवं बिहार के यात्री सबसे अधिक परेशान दिखे। उन्हें अपने गंतव्य तक पहुंचने के लिए न तो रोडवेज की बसें मिल रही थीं और न ही निजी बसें। ऐसे में लोग साधन के लिए दिन भर रेलवे एवं कचहरी बस स्टेशनों के आसपास भटकते रहे।कई घंटों तक इंतजार
लखनऊ जाने वाले यात्री रमेश तिवारी ने बताया कि जनरल बसों का दो घंटे तक इंतजार किया। अंत में जनरथ बस में अधिक किराया देकर सफर तय करना पड़ा। कुशीनगर के लिए बस का इंतजार कर रहे विनोद सिंह और जुबेर ने बताया कि ट्रेन से गोरखपुर पहुंचे तो बस पकडऩे के लिए स्टेशन पर आ गए। यहां पता चला कि बसें पीएम के कार्यक्रम में चली गई हैं। जिसकी वजह से बस के इंतजार में परेशानी का सामना करना पड़ा। रोडवेज स्टेशन पर पहुंचा तो पता चला कि बसेस रैली में गई हैं। हमें देवरिया जाना था। बस के इंतजार में काफी लेट हो गया। लेकिन बस नहीं मिली। रवि यादव, पैसेंजर मंगलवार को रेलवे बस स्टेशन पर लंबी और लोकल रूट पर जाने के लिए बसें नहीं मिली। जिसके चलते दिन भर परेशानी झेलनी पड़ी। एक बस मिली भी तो वह पहले से भी भरी थी। रंग बिहार पांडेय, पैसेंजर जरूरी कार्य के लिए देवरिया जाना था। बस स्टैंड से बसें नदारद थीं। इंतजार करने के बाद एक बस किसी तरह से मिली। उसमें भी काफी भीड़ थी। बैठने के लिए जगह तक नहीं मिली। - राम आशीष, पैसेंजर लंबी दूरी के लिए बसें हैं, लेकिन लोकल रूट पर कुछ दिक्कत हुई है। बसों का इंतजाम कर पैसेंजर्स को भेजा जा रहा है। सभी बसेस वापस आने के बाद परेशानी दूर हो जाएगी। - एके मिश्रा, एआरएम

Posted By: Inextlive