शहर में सोमवार रोडवेज बसों की नो इंट्री के कारण पैसेंजर्स को परेशानियों का सामना करना पड़ा. बसों की तलाश में लोग इधर से उधर भटकते नजर आए. शहर में लगने वाली जाम की समस्या से निजात दिलाने के लिए सोमवार को शहर में बसों की नो इंट्री थी. बाहर से आने वाली सभी बसों को चंपा देवी पार्क एवं नौसढ़ बस स्टेशन पर रोका गया और यहीं से बसों को संचालित कराया गया.


गोरखपुर (ब्यूरो)। सुबह जब बस स्टेशनों पर यात्री पहुंचे तो यात्री बसें नहीं मिलने से परेशान नजर आए। शहर के रेलवे बस स्टेशन एवं कचहरी बस स्टेशन पर पैसेंजर्स की भीड़ लगी रही, लेकिन बसें को संचालन नहीं होने से यात्री इस नई व्यवस्था से परेशान दिखे। पैसेंजर्स की इस परेशानी का फायदा ऑटो चालकों ने उठाया। पैसेंजर्स को चंपा देवी पार्क एवं नौसढ़ बस स्टेशन पहुंचाने के नाम पर उन्होंने पैसेंजर्स से दो से तीन गुना किराया वसूला। रोडवेज प्रबंधन के लोग भी इस नई व्यवस्था से परेशान रहे। उनका कहना था कि इस नई व्यवस्था से पैसेंजर्स को दिक्कत हो रही है। बस के लिए भटकते रहे पैसेंजर्स चंद्रेश्वर का कहना है कि कसया जाना था लेकिन उन्हें पता नहीं है कि कसया की बस कहां से मिल रही है। बस स्टेशन पर कोई बताने वाला तक नहीं था। वहीं किशन का कहना है


कि लखनऊ के लिए बस पकडऩा था, लेकिन बस नहीं मिली। इससे घर वापस लौट गए। वहीं प्रभु का कहना है कि दो घंटे से बस स्टेशन पर हूं, लेकिन सिद्धार्थनगर के लिए बस नहीं

मिली। अब रोडवेज के एक कर्मचारी ने बताया कि यहां से बस नहीं चल रही है। मीना का कहना है कि बांसी के लिए बस पकडऩे आई थी, लेकिन यहां से आज बस संचालित नहीं हो रही है। अब बस पकडऩे नौसढ़ बस स्टेशन जा रही हूं।

Posted By: Inextlive