गोरखपुर के ग्रामीण एरियाज में इलेक्ट्रिक बस संचालित होने का सपना साकार हो गया है. ग्रामीणों और जनप्रतिनिधियों की लगातार मांग को देखते हुए नगर निगम ने तीन रूटों पर इलेक्ट्रिक बसों को चलाने का निर्णय लिया है. सोमवार को पिपराइच और पीपीगंज के लिए और मंगलवार को कौड़ीराम के लिए इलेक्ट्रिक बस सेवा का शुभारंभ होगा. तीनों रूटों पर विधायक की ओर से इलेक्ट्रिक बस को हरी झंडी दिखाई जाएगी. ग्रामीण इलाकों में बसों का संचालन होने से पैसेंजर्स को काफी राहत मिलेगी.


गोरखपुर (ब्यूरो).तीनों रूटों पर फिलहाल दो-दो इलेक्ट्रिक बसें चलाई जाएंगी। पैसेंजर्स की संख्या को देखते हुए इसमें विस्तार किया जाएगा। पीपीगंज के लिए बस गोलघर स्थित काली मंदिर से मिलेगी। वहीं पीपीगंज के लिए बस धर्मशाला बाजार से मिलेगी। सोमवार को पीपीगंज में कैपिंयरगंज विधायक फतेह बहादुर सिंह और पिपराइच में विधायक महेंद्र पाल सिंह इलेक्ट्रिक बस से हरी झंडी दिखाएंगे। इसी क्रम में मंगलवार को कौड़ीराम के लिए बस सेवा का शुभारंभ किया जाएगा। यहां स्थानीय विधायक कमलेश पासवान हरी झंडी दिखाएंगे। इलेक्ट्रिक बस से डिपो इंचार्ज केके मिश्रा ने बताया कि सोमवार को सेवा का शुभारंभ होगा। किराया भी एक-दो दिन में तय होगा। वाराणसी मार्ग पर महावीर छपरा तक बस चल रही है। इसका विस्तार कौड़ीराम तक के लिए किया जा रहा है।

Posted By: Inextlive