बड़हलगंज में शुक्रवार को एक सब्जी व्यापारी के सीने में गोली मारकर उसकी हत्या कर दी गई. हत्या की कोई वजह तो अभी तक सामने नहीं आई है लेकिन जिस अंदाज में हत्या की घटना को बदमाशों ने दिनदहाड़े अंदाज दिया है इससे ये जरूर अंदाजा लगाया जा रहा है कि वे कोई शूटर से कम नहीं थे. घटना से नाराज लोगों ने व्यापारी की बॉडी पुलिस को पोस्टमार्टम के लिए ले जाने से रोक दिए थे. उनकी मांग थी कि मौके पर डीएम आएं और जल्द आरोपियों को अरेस्ट करने का आश्वासन दें. किसी तरह पुलिस ने उन्हें समझाकर बॉडी अपने कब्जे ली.


गोरखपुर (ब्यूरो). पुलिस के अनुसार बड़हलगंज के निवासी 54 वर्षीय राजेंद्र दुबे सब्जी बेचने का काम करते थे। शुक्रवार सुबह वह बड़हलगंज मंडी गए थे। मंडी से सब्जी खरीकर वह मोपेड से घर जा रहे थे। तभी रास्ते में पार्वती संस्थान के पास कुछ लोगों ने उन्हें घेर लिया और सीने में गोली मार दी। गोली उनके सीने के आर पार हो गई। सूचना पर पहुंची पुलिस जांच कर रही है कि उन्हें गोली क्यों मारी गई है और किसने मारी है।कहीं 1996 का विवाद तो नहीं मौत का कारण?


मृतक राजेन्द्र के तीन बच्चे हैं। जिसमें बड़ी बेटी पूजा की शादी हो चुकी है। जबकि छोटी बेटी 12 वर्षीय रेनू, इकलौता बेटा 10 वर्षीय प्रियांशु है। व्यापारी की पत्नी की भी बहुत पहले मौत हो चुकी है। ग्रामीणों के अनुसार चार पांच दिन पूर्व गांव में ही कुछ लोगों से राजेंद्र का रास्ते को लेकर विवाद हुआ था, जिसमें थाने में समझौता हो गया था। उसके बाद से ही तनाव चल रहा था। 1996 मे जमीनी विवाद को लेकर कल्यानपुर के एक व्यक्ति की हत्या के मामले में मृतक राजेंद्र नामजद आरोपी थे। उसमे जेल भी गए थे। पुलिस सीसीटीवी भी खंगाल रही है। पुलिस जमीनी विवाद सहित अन्य बिंदुओं पर भी जांच कर रही है।

दो से तीन राउंड किए फायरबड़हलगंज एरिया के लोगों के अनुसार बदमाश तीन की संख्या में थे। उन्होंने दो से तीन राउंड फायर किया। जिसमें से एक गोली राजेंद्र के सीने में लगी। पुलिस के अनुसार उनके हाथ में भी चोट के निशान हैं। संभावना जताई जा रही है कि बचने के प्रयास में हाथ में भी गोली लग गई होगी। हालांकि, मौके से पुलिस ने एक खोखा कारतूस बरामद किया है। इंस्पेक्टर मधुपनाथ मिश्रा ने बताया कि सीने में गोली मारकर हत्या की गई है। जांच की जा रही है। जल्द ही बदमाशों को गिरफ्तार कर लिया जाएगा।पुलिस को सूचना मिली कि बड़हलगंज में एक व्यक्ति की गोली मारकर हत्या कर दी गई है। पुलिस को कुछ सूराग मिले हैं, जिसके आधार पर आगे कार्रवाई की जाएगी। परिजनों से बात गई है, उनसे मुकदमा दर्ज कराया जाएगा। डॉ। विपिन ताडा, एसएसपी गोरखपुर

Posted By: Inextlive